ये भी पढ़ें भाजपाइयों ने ऐलान देकर तोड़ी धारा 144, मेयर और पुलिस के बीच नोकझोक- देखें वीडियो नगर आयुक्त को खुल कर काम करने दिया जाए ‘सिविल सोसायटी बरेली के बैनर तले आरटीआई एक्टिविस्ट मुहम्मद खालिद जीलानी, विकल्प संस्था के राज नारायण गुप्ता , जागर के डॉक्टर प्रदीप कुमार, ज़िला सर्वोदय मंडल के जगदीश निमिष, अनुज काँत सक्सेना, नीरज संघर्षी, अरविंद कुमार सिंह, सत्यभान सिंह तोमर (सभी एडवोकेट) ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बरेली मंडल के कमिश्नर को सौंप कर मांग की नगर निगम में अनियमितताओं के दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही बिना किसी राजनीतिक दबाव के जारी रखी जाए, किसी भी सूरत में स्थापित नियम-क़ानूनों का उल्लंघन न हो, सिविल सोसायटी की पुरानी माँग पर लम्बे समय बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफ़सर को नगर आयुक्त की कमान सौंपी गई है, उन्हें खुलकर काम करने का अवसर दिया जाऐ।
ये भी पढ़ें अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे भाजपा पार्षद, धारा 144 लागू बीजेपी नेता पार्षदों के साथ
नगर निगम में भाजपा पार्षदों के धरने को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम में धारा 144 लागू कर दी है जिसका असर ये हुआ कि भाजपा की जिला और महानगर इकाई भाजपा पार्षदों के पक्ष में आ गई है। दो दिन पहले भाजपा के तमाम नेता और मेयर उमेश गौतम भी पार्षदों के धरने में शामिल हुए थे। मेयर की शहर कोतवाल से जमकर नोक झोंक भी हुई थी।
नगर निगम में भाजपा पार्षदों के धरने को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम में धारा 144 लागू कर दी है जिसका असर ये हुआ कि भाजपा की जिला और महानगर इकाई भाजपा पार्षदों के पक्ष में आ गई है। दो दिन पहले भाजपा के तमाम नेता और मेयर उमेश गौतम भी पार्षदों के धरने में शामिल हुए थे। मेयर की शहर कोतवाल से जमकर नोक झोंक भी हुई थी।
ये भी पढ़ें बैंक ने समय से वेतन नहीं दिया तो नगर पालिका कर्मचारियों ने बैंक के बाहर डाल दिया कूड़ा- देखें वीडियो बड़े नेताओं ने साधी चुप्पी
वही इस विवाद के 15 दिन बाद भी शहर के सभी बड़े नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। कैंट विधायक और सूबे मंत्री राजेश अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार ने इस मामले में अभी कोई बयान नहीं दिया है न ही विवाद को निपटाने के लिए कोई पहल की है।
वही इस विवाद के 15 दिन बाद भी शहर के सभी बड़े नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। कैंट विधायक और सूबे मंत्री राजेश अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार ने इस मामले में अभी कोई बयान नहीं दिया है न ही विवाद को निपटाने के लिए कोई पहल की है।
ये भी पढ़ें शिवपाल की सपा में वापसी की अटकलों के बीच शहला ताहिर ने भगवा विज्ञापन छपवा कर सबको चौंकाया सपा पार्षदों ने भी दिया अल्टीमेटम
सपा पार्षदों ने भी शनिवार को मेयर को ज्ञापन देकर इस मामले को 16 जून तक समाप्त कराने की मांग की है। सपा पार्षदों का कहना है कि इस विवाद के कारण शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बारिश आने वाली है और नाला सफाई का कार्य भी नहीं हुआ है। इसके साथ ही सपा पार्षदों का कहना है कि पार्षद विनोद सैनी पर दर्ज मुकदमा एक्सपंज किया जाए अगर ये नहीं हुआ तो 17 जून से सपा पार्षद भी मेयर के कार्यालय के बाहर धरना देंगे। जब तक मुकदमा एक्सपंज नहीं होगा धरना जारी रहेगा और मेयर को कार्यालय में घुसने नहीं देंगे।
सपा पार्षदों ने भी शनिवार को मेयर को ज्ञापन देकर इस मामले को 16 जून तक समाप्त कराने की मांग की है। सपा पार्षदों का कहना है कि इस विवाद के कारण शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बारिश आने वाली है और नाला सफाई का कार्य भी नहीं हुआ है। इसके साथ ही सपा पार्षदों का कहना है कि पार्षद विनोद सैनी पर दर्ज मुकदमा एक्सपंज किया जाए अगर ये नहीं हुआ तो 17 जून से सपा पार्षद भी मेयर के कार्यालय के बाहर धरना देंगे। जब तक मुकदमा एक्सपंज नहीं होगा धरना जारी रहेगा और मेयर को कार्यालय में घुसने नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें जानिए सपा-बसपा गठबंधन टूटने की बड़ी वजह क्या है मामला
नगर आयुक्त आईएएस अफसर सैमुअल पॉल एन ने नगर निगम का चार्ज लेते ही अपने तेवर दिखा दिया थे। दरअसल में नगर आयुक्त की पहल पर पोर्टेबल शॉप आवंटन की सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच की थी जांच के बाद शहर कोतवाली में भाजपा पार्षद विनोद सैनी और व्यापारी नेता दर्शन लाल भाटिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि इन लोगो ने अन्य लोगों के साथ मिलकर नो वेंडिंग जोन में पोर्टेबल शॉप फड़ व्यपारियो से पैसे लेकर लगवा दी। जिसकी जानकारी नगर निगम को नही थी। मामला संज्ञान में आने के बाद रातो रात पोर्टेबल शॉप हटवा दी गई। मामले में डीएम के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच की और जांच रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवा दी गई। एफआईआर के बारे में जानकारी होते ही तमाम पार्षद और डिप्टी मेयर अनिश्चितकालीन धरने पर नगर आयुक्त के ऑफिस के बाहर बैठे हुए हैं।
नगर आयुक्त आईएएस अफसर सैमुअल पॉल एन ने नगर निगम का चार्ज लेते ही अपने तेवर दिखा दिया थे। दरअसल में नगर आयुक्त की पहल पर पोर्टेबल शॉप आवंटन की सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच की थी जांच के बाद शहर कोतवाली में भाजपा पार्षद विनोद सैनी और व्यापारी नेता दर्शन लाल भाटिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि इन लोगो ने अन्य लोगों के साथ मिलकर नो वेंडिंग जोन में पोर्टेबल शॉप फड़ व्यपारियो से पैसे लेकर लगवा दी। जिसकी जानकारी नगर निगम को नही थी। मामला संज्ञान में आने के बाद रातो रात पोर्टेबल शॉप हटवा दी गई। मामले में डीएम के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच की और जांच रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवा दी गई। एफआईआर के बारे में जानकारी होते ही तमाम पार्षद और डिप्टी मेयर अनिश्चितकालीन धरने पर नगर आयुक्त के ऑफिस के बाहर बैठे हुए हैं।