बरेली. दिवाली के मौके पर बरेली वासियों को बरेली से मुंबई-बेंगलुरू फ्लाइट की सौगात मिल सकती है। कहा जा रहा है कि सारी तैयारियां पूरी हैं, केवल एयरफोर्स से लिखित मंजूरी मिलनी बाकी है।
इसे भी पढ़ें- अगस्त में शुरू होगा आजमगढ़ का मंदुरी एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
एयरपोर्ट निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ के अनुसार फ्लाइट के लिये एयरपोर्ट पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही इंडिगो की एक टीम तैयारियों का जायजा लेने आएगी। हालांकि पहले 29 अप्रैल से मुंबई के लिये सप्ताह में दो आैर एक मई से बेंगलुरू के लिये सप्ताह में एक उड़ान शुरू होनी थी। पर तैयारियां अधूरी रहने के चलते इसपर ब्रेक लग गया। अब कहा जा रहा है कि मुंबई-बेंगलुरू रूट पर 180 सीटर एयरबस उड़ान भरेगा। एयरफोर्स के रनवे के इस्तेमाल के लिये लिाित मंजूरी का इंतजार है।