scriptमोहर्रम : थानों में पुलिस के साथ रहेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, संवेदनशील स्थानों ताजियों के जुलूस की होगी मॉनिटरिंग | Moharram: Sector magistrates will be present with the police in police stations, processions of tazias will be monitored at sensitive places | Patrika News
बरेली

मोहर्रम : थानों में पुलिस के साथ रहेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, संवेदनशील स्थानों ताजियों के जुलूस की होगी मॉनिटरिंग

जनपद में मोहर्रम का पर्व सात से 17 जुलाई तक संपन्न होगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम रविंद्र कुमार ने कुल 28 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है।

बरेलीJul 03, 2024 / 08:36 pm

Avanish Pandey

बरेली | जनपद में मोहर्रम का पर्व सात से 17 जुलाई तक संपन्न होगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम रविंद्र कुमार ने कुल 28 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर संवेदनशील स्थलों व ताजियों के जुलूसों में शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
पूर्व निर्धारित रास्ते से निकलेगा जुलूस
डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र में जुलूस के आयोजकों एवं ताजियांदारों के साथ बैठक/वार्ता कर पूर्व की भांति ही निर्धारित रास्ते से ही ताजियों को निकाला जाने, ताजियों के साथ डीजे अपनी निर्धारित मानक ध्वनि से ही बजाए जाने, ताजियों के आकार व संख्या में कोई वृद्धि नहीं किया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा ताजियों के मार्ग, जुलूस व कर्बलाओं का संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान कराएंगे।
इन अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
थाना कोतवाली में नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, थाना प्रेमनगर में नायब तहसीलदार अनुजा अत्री, थाना इज्जतनगर में नायब तहसीलदार ग्रामीण सीलिंग संतोष कुमार अवस्थी, थाना कैण्ट में नायब तहसीलदार प्रथम ब्रजेश कुमार वर्मा, थाना बारादरी में अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) प्रमोद कुमार, थाना किला में चकबन्दी अधिकारी देवेन्द्र सिंह रायपा, थाना सीबी गंज में अपर उपजिलाधिकारी (सदर) शिल्पा ऐरन, थाना सुभाषनगर में अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) राजेश चन्द्रा, थाना भोजीपुरा में नायब तहसीलदार सदर विदेह सिंह, थाना बिथरीचैनपुर में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बिथरीचैनपुर राजवीर सिंह, थाना बहेड़ी में नायब तहसीलदार बहेड़ी शोभित कुमार, थाना शेरगढ़ में नायब तहसीलदार बहेड़ी दीप्ति पाल, थाना देवरनियां में राजस्व निरीक्षक बहेड़ी संजीव, थाना नवाबगंज में उप जिलाधिकारी नवाबगंज मल्लिका नैन, थाना क्योलड़िया में नायब तहसीलदार नवाबगंज रजनीश सक्सेना, थाना हाफिजगंज में राजस्व निरीक्षक नवाबगंज मुन्ना लाल, थाना आंवला में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) आंवला तृप्ति गुप्ता, थाना सिरौली में नायब तहसीलदार आंवला अरविन्द कुमार, थाना भमौरा में नायब तहसीलदार आंवला राजकुमार सिन्हा, थाना अलीगंज में तहसीलदार आंवला आशीष कुमार, थाना विशारगंज में राजस्व निरीक्षक आंवला मुन्ना लाल, थाना फरीदपुर में नायब तहसीलदार फरीदपुर शिवा वर्मा, थाना भुता में तहसीलदार फरीदपुर दुष्यन्त प्रताप सिंह, थाना फतेहगंज पूर्वी में नायब तहसीलदार फरीदपुर अभिषेक तिवारी, थाना मीरगंज में तहसीलदार मीरगंज विशाल कुमार शर्मा, थाना फतेहगंज पश्चिमी में नायब तहसीलदार मीरगंज दीपक कुमार, थाना शाही में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मीरगंज राम जनम यादव व थाना शीशगढ़ में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शीशगढ़ दुर्गेश कुमार की नियुक्त सेक्टर मजिस्टेट के रूप में की गयी है।

Hindi News / Bareilly / मोहर्रम : थानों में पुलिस के साथ रहेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, संवेदनशील स्थानों ताजियों के जुलूस की होगी मॉनिटरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो