जीवन रक्षा के लिए उपयोग की जाए राशि जिलाधिकारी नितीश कुमार को लिखे पत्र में कहा कि बरेली में चिकित्सीय सुविधाएं काफी नहीं है। इसलिए मेरी पूरी विधायक निधि का इस्तेमाल किया जाए। इससे पहले कैंट विधायक और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने भी जिलाधिकारी नितीश कुमार को पूरी विधायक निधि को कोविड संक्रमण से निपटने के लिए देने की स्वीकृति दी थी। आंवला विधायक धर्मपाल सिंह ने विधायक निधि से एक करोड़ रुपये कोविड फंड के लिए दिया। वसीम बरेलवी ने कहा कि उन्होंने डीएम को पत्र लिखा है। उनकी विधायक निधि लोगों के इलाज और उनकी जीवन रक्षा के लिए उपयोग लाई जानी चाहिए।