बरेली

कोविड मरीजों की मदद के लिए एमएलसी वसीम बरेलवी ने किया अपने पूरे साल की निधि देने का ऐलान

कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए मशहूर शायर और विधान परिषद सदस्य Wasim Barelvi ने अपनी पूरी विधायक निधि का इस्तेमाल करने का ऐलान किया है

बरेलीApr 28, 2021 / 03:42 pm

Karishma Lalwani

कोविड मरीजों की मदद के लिए एमएलसी वसीम बरेलवी ने किया अपने पूरे साल की निधि देने का ऐलान

बरेली. कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए मशहूर शायर और विधान परिषद सदस्य वलीम बरेलवी (Wasim Barelvi) ने अपनी पूरी विधायक निधि का इस्तेमाल करने का ऐलान किया है। वसीम बरेलवी ने संसाधनों की कमी के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में आ रही दिक्कत को देखते हुए यह फैसला लिया है। उन्होंने अपनी पूरी विधायक निधि को कोविड मरीजों के इलाज में देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि इस निधि से मेडिसिन और सर्जिकल आइटम न खरीदें, बल्कि वेंटीलेटर, ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाएं खरीदी जाएं। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है।
जीवन रक्षा के लिए उपयोग की जाए राशि

जिलाधिकारी नितीश कुमार को लिखे पत्र में कहा कि बरेली में चिकित्सीय सुविधाएं काफी नहीं है। इसलिए मेरी पूरी विधायक निधि का इस्तेमाल किया जाए। इससे पहले कैंट विधायक और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने भी जिलाधिकारी नितीश कुमार को पूरी विधायक निधि को कोविड संक्रमण से निपटने के लिए देने की स्वीकृति दी थी। आंवला विधायक धर्मपाल सिंह ने विधायक निधि से एक करोड़ रुपये कोविड फंड के लिए दिया। वसीम बरेलवी ने कहा कि उन्होंने डीएम को पत्र लिखा है। उनकी विधायक निधि लोगों के इलाज और उनकी जीवन रक्षा के लिए उपयोग लाई जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी में काशी विश्वनाथ मंदिर की नेक पहल, पांच हजार मरीजों की दवा पोटली के लिए बजट जारी

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन की शिकायत पर सीएम योगी ने दिखाई सख्ती, कहा लापरवाही पर डीएम और सीएमओ की होगी जवाबदेही

Hindi News / Bareilly / कोविड मरीजों की मदद के लिए एमएलसी वसीम बरेलवी ने किया अपने पूरे साल की निधि देने का ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.