scriptमिशन प्रेरणा से शिक्षा के स्तर में होगा सुधार- देखें वीडियो | Mission Prerna will improve the level of education | Patrika News
बरेली

मिशन प्रेरणा से शिक्षा के स्तर में होगा सुधार- देखें वीडियो

कार्यक्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द ने शिक्षा के स्तर में सुधार करने के उपाय बताए ।

बरेलीFeb 16, 2020 / 01:19 pm

jitendra verma

मिशन प्रेरणा से शिक्षा के स्तर में होगा सुधार- देखें वीडियो

मिशन प्रेरणा से शिक्षा के स्तर में होगा सुधार- देखें वीडियो,मिशन प्रेरणा से शिक्षा के स्तर में होगा सुधार- देखें वीडियो,मिशन प्रेरणा से शिक्षा के स्तर में होगा सुधार- देखें वीडियो

बरेली। मण्डल को मिशन प्रेरणा के जरिये स्कूली शिक्षा को नई दिशा प्रदान करने का संकल्प पूरा हो रहा है । बरेली के आईवीआरआई में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत एक दिवसीय मंडलीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । मिशन प्रेरणा की इस संगोष्ठी में शिक्षकों के छात्रों के प्रति व्यवहार और छात्रों को किस तरह से गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाए इस पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द ने शिक्षा के स्तर में सुधार करने के उपाय बताए ।
सरकार का है पूरा सहयोग

संगोष्ठी के माध्यम से अवगत कराया गया कि शिक्षकों को प्रेरणा और प्रोत्साहन में सरकार पूरा सहयोग कर रही है जिस वजह से शिक्षा का स्तर और ऊंचा होगा सभी को सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होगी। इस मौके पर बरेली जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि जब तक शिक्षक मन से शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक शिक्षा का स्तर बेहतर नहीं हो सकेगा। इस कार्यक्रम के ज़रिए सभी अध्यापकों को प्रेरणा मिलेगी और बेहतर तरीके से शिक्षा को नया आयाम दिया जाएगा।
बच्चों को करेंगे जागरूक
शिक्षिका नीता जोशी जी ने कहा- कि मंडल स्तर पर मिशन प्रेरणा की संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे सभी जिलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया और बहुत अच्छी तरह से शिक्षा के बिन्दुओं को समझाया गया है जिससे शिक्षा और बेहतर हो सके। मिशन प्रेरणा में हमें ये बताया गया कि किस तरह से हमें अपनी शिक्षा बेहतर करनी है बच्चों को पढ़ाई के प्रति किस प्रकार जागरूक करना है। जोकि हमे बहुत अच्छी तरह से समझ आ गया है और हम हर संभव प्रयास करेंगे शिक्षा को उच्च स्तर तक ले जाये। इस अवसर पर मण्डल से आये स्कूलो द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई । जिसमे बच्चो द्वारा तैयार किये प्रोजेक्ट मॉडल को प्रदर्शित किया गया ।

Hindi News / Bareilly / मिशन प्रेरणा से शिक्षा के स्तर में होगा सुधार- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो