बरेली

उपद्रवियों ने मदरसे के छात्रों को पीटा, घटना का वीडियो वायरल, जाने मामला

बिहारीपुर झगड़ेवाली मठिया के पास कुछ अज्ञात लोगों ने मदरसे के बच्चों के साथ मारपीट कर उनके साथ गाली-गलौज की।

बरेलीJan 01, 2025 / 08:14 pm

Avanish Pandey

बरेली। बिहारीपुर झगड़ेवाली मठिया के पास कुछ अज्ञात लोगों ने मदरसे के बच्चों के साथ मारपीट कर उनके साथ गाली-गलौज की। उन्हीं में से एक युवक ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इस घटना के बाद मुस्लिम संगठन में काफी आक्रोश है। जमात रजा ए मुस्तफा का प्रतिनिधमंडल ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दरगाह पर हाजिरी देने जा रहे थे मदरसे के एक दर्जन छात्र

कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर स्थित झगड़वाली मठिया के पास दुर्गा मंदिर की दीवार पर अल्लाह और 786 लिखने के घटना शांत होने का नाम नहीं ले रही है। इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है। इस घटना के बाद गुस्साए हिंदु पक्ष के कुछ लड़कों ने मंदिर के पास बुधवार शाम 6 बजे करीब मदरसे में पड़ने वाले मुस्लिम लड़कों को घेर लिया। जिसके बाद उनके साथ मारपीट की।

तहरीर के आधार पर जांच शुरु, मुकदमा लिखने की मांग

जमात रजा ए मुस्तफा प्रतिनिध मंडल की तहरीर के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिध मंडल को कहना है कि वीडियो में जो लोग दिखाई दे रहे हैं उन्हें अच्छी तरह से पहचानते हैं। इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे शहर में अमन चैन कायम रहे। इस दौरान शईब उद्दीन रज़वी, जुबेर नबी, सैयद इकरार अली, मुहम्मद कमर रज़ा, अमीर रज़ा, बिलाल रज़ा घोसी, रकी उद्दीन रज़वी, अदनान रज़ा, वसीम रज़ा आदि लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Bareilly / उपद्रवियों ने मदरसे के छात्रों को पीटा, घटना का वीडियो वायरल, जाने मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.