बरेली

भमोरा में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, सहेली जिम्मेदार, मुख्य आरोपी फरार

भमोरा क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को 17 वर्षीय नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में उसका प्रेमी और उसकी सहेली समेत तीन आरोपी पहले ही जेल में हैं, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पीड़िता के परिवार ने उसकी मौत के लिए जेल में बंद सहेली को जिम्मेदार ठहराया है।

बरेलीFeb 01, 2025 / 09:15 am

Avanish Pandey

बरेली। भमोरा क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को 17 वर्षीय नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में उसका प्रेमी और उसकी सहेली समेत तीन आरोपी पहले ही जेल में हैं, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पीड़िता के परिवार ने उसकी मौत के लिए जेल में बंद सहेली को जिम्मेदार ठहराया है।

सीबीगंज से आईटीआई कर रही थी छात्रा

किशोरी पिछले साल सीबीगंज में रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रही थी, जहां उसकी दोस्ती प्रिंस उर्फ प्रियांशु नाम के युवक से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। कुछ समय बाद वह अचानक सीबीगंज से दिल्ली चली गई, जिसके बाद परिजनों ने प्रिंस और उसकी सहेली खुशी के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया। बाद में दिल्ली से पुलिस ने किशोरी को बरामद किया, जहां वह बिहार निवासी गिरधारी नाम के युवक के साथ रह रही थी। पुलिस ने जब उसका बयान दर्ज किया, तो उसने प्रिंस, गिरधारी और सोहेल नाम के युवक पर गैंगरेप का आरोप लगाया।

अवसाद में थी किशोरी, उठाया कदम

पुलिस ने प्रिंस, गिरधारी और सोहेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, इस घटना का गहरा असर किशोरी पर पड़ा और वह मानसिक रूप से टूट गई। शुक्रवार को जब घर में कोई मौजूद नहीं था, तो उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

कोर्ट के आदेश पर सहेली भी गई जेल

गैंगरेप मामले में पुलिस ने सबसे पहले प्रिंस और सोहेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन खुशी का नाम मुकदमे से हटा दिया गया। बाद में कोर्ट के आदेश पर खुशी को भी जेल भेजा गया। पुलिस ने किशोरी को उसके माता-पिता को सौंप दिया, लेकिन इस बीच मुख्य आरोपी गिरधारी अब तक फरार है।

गिरधारी पुलिस की पकड़ से बाहर, इस्तेमाल करता था फर्जी पहचान

गिरधारी बेहद चालाक अपराधी बताया जा रहा है। उसने ऐसा कोई सबूत नहीं छोड़ा, जिससे पुलिस उसे पकड़ सके। जांच में सामने आया कि खुशी ने किशोरी को यह कहकर दिल्ली भेजा था कि वहां प्रिंस मिलेगा। लेकिन जब वह दिल्ली पहुंची, तो प्रिंस अपनी बहन की शादी के लिए बरेली आ गया।

गिरधारी के दिए मोबाइल का इस्तेमाल कर रही थी किशोरी

इसी दौरान, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गिरधारी नाम के युवक ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने दोस्त सोहेल की मदद से किराए पर कमरा लेकर अपने साथ रख लिया। पुलिस जब किशोरी को बरामद करने पहुंची, तो वह गिरधारी द्वारा दिए गए मोबाइल का इस्तेमाल कर रही थी। जब पुलिस ने किशोरी के फोन में मिले सिम के जरिए गिरधारी तक पहुंचने की कोशिश की, तो पता चला कि सिम किसी और की आईडी पर लिया गया था। किराए के कमरे में भी गिरधारी ने ऐसा कोई सुराग नहीं छोड़ा, जिससे उसका ठिकाना पता चल सके। इसी वजह से वह अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

आंवला सीओ नितिन कुमार ने बताया कि किशोरी के अपहरण का मामला पहले से ही सीबीगंज थाने में दर्ज था। बरामदगी के बाद मुकदमे में गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़कर तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। अब किशोरी की आत्महत्या के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / भमोरा में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, सहेली जिम्मेदार, मुख्य आरोपी फरार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.