scriptआयुष मंत्रालय ने निकाले योग प्रशिक्षक के पद पर महिला एवं पुरुषों की नौकरी, ऐसे करें आवेदन | Ministry of AYUSH has announced recruitment for the post of Yoga Instr | Patrika News
बरेली

आयुष मंत्रालय ने निकाले योग प्रशिक्षक के पद पर महिला एवं पुरुषों की नौकरी, ऐसे करें आवेदन

बरेली। योग प्रशिक्षण के लिए आयुष मंत्रालय ने योग प्रशिक्षक के पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अमरदीप सिंह ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर योग एवं यौगिक क्रियाओं के माध्यम से उपचार को बढ़ावा देने के लिए योग प्रशिक्षकों की बाध्यता के लिए योग प्रशिक्षक का पद एक वर्ष के अनुबंध पर भरा जा रहा है। शर्तों के तहत आवेदक एकमुश्त मासिक पारिश्रमिक एवं मानदेय के लिए अपना आवेदन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को 4 मार्च तक जमा कर सकते हैं।
 

बरेलीFeb 19, 2024 / 08:18 pm

Avanish Pandey

fbdbd.jpg
प्रसिक्षण के लिए अनुभव अनिवार्य

उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और संस्थानों से प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में स्नातक साढ़े पांच साल के पाठ्यक्रम के छात्र और बीए (योग) तीन साल की डिग्री, बीएससी (योग) तीन साल की डिग्री, एमएससी (योग), एमए ( योग) की डिग्री। पीजी डिप्लोमा (एक वर्ष या अधिक), दो वर्ष का अनुभव या योग प्रमाणन बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षक प्रमाणपत्र धारक या एक वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए। चूंकि यह योजना आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित की जाएगी, इसलिए अवधि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा तय की जाएगी। इस दौरान पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है. ज्वाइनिंग के बाद योग प्रशिक्षक के स्थायीकरण या नियमितीकरण का कोई प्रावधान नहीं होगा। इसमें हेल्थ वेलनेस सेंटर में योग प्रशिक्षक (पुरुष) को एचडब्ल्यूसी, स्कूलों और सामुदायिक स्तरों पर प्रति सत्र न्यूनतम एक घंटे के साथ प्रति माह 32 योग सत्र दिए जाएंगे और योग प्रशिक्षक (महिला) को न्यूनतम एक घंटे प्रति सत्र के साथ 20 योग सत्र दिए जाएंगे। महिला समूह के लिए सत्र कक्षाओं का आयोजन करना होगा। आवेदक आवेदन प्रारूप कार्यालय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, 35ए/3-2 रामपुर बाग, धन्वंतरि तोमर अस्पताल के पास से प्राप्त कर सकते हैं।

Hindi News / Bareilly / आयुष मंत्रालय ने निकाले योग प्रशिक्षक के पद पर महिला एवं पुरुषों की नौकरी, ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो