बरेली

मनरेगा में बिना काम कराये करोड़ों का भुगतान, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सहित आठ पर मुकदमा

मनरेगा में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का मामला सामने आया है, जिसमें करोड़ों रुपये के काम बिना कराए ही भुगतान कर दिया।

बरेलीOct 24, 2024 / 10:24 am

Avanish Pandey

बरेली। मनरेगा में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का मामला सामने आया है, जिसमें करोड़ों रुपये के काम बिना कराए ही भुगतान कर दिया। इस घोटाले के आरोप में आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के बीडीओ भगवान दास ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें दो ग्राम प्रधान, दो सचिव, दो रोजगार सेवक और दो तकनीकी सहायकों के नाम शामिल हैं।

खेड़ा और ताजपुर नवदिया में हुई गड़बड़ी

ग्राम पंचायत खेड़ा और ताजपुर नवदिया में मनरेगा के तहत किए गए विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराई गई थी। इस पर एक जांच समिति बनाई गई, जिसमें परियोजना अधिकारी चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी दीपराज सिंह और जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) के एई शामिल थे।

जांच में गड़बड़ी पाई गई

समिति ने 15 अक्तूबर को मौके पर जाकर जांच की, जिसमें ग्राम पंचायत खेड़ा में रेलवे पुल से धर्मपाल के खेत तक नाले के जीर्णोद्धार कार्य और ग्राम पंचायत ताजपुर नवदिया में अजय वीर के खेत की मेड़बंदी और समतलीकरण कार्य में अनियमितताएं पाई गईं। इसी ग्राम पंचायत में वीरपाल के खेत के समतलीकरण में भी गड़बड़ी मिली।

सीडीओ को सौंपी गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट

जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को सौंपी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। आलमपुर जाफराबाद के बीडीओ ने ग्राम पंचायत खेड़ा की प्रधान कुसुम लता, सचिव तुषार राज, तकनीकी सहायक विमल कुमार और रोजगार सेवक दुर्गा प्रसाद के खिलाफ भमोरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, ग्राम पंचायत ताजपुर नवदिया के प्रधान अशोक कुमार, सचिव कमलकांत, तकनीकी सहायक ललित गुप्ता और रोजगार सेवक राजेश कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।

Hindi News / Bareilly / मनरेगा में बिना काम कराये करोड़ों का भुगतान, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सहित आठ पर मुकदमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.