आइएमसी इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल सुप्रीमो मौलाना तौकीर रजा ने आगे कहाकि, अगर लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने कोई मजबूत गठबंधन नहीं बनाया तो ऐसा ही होगा। मेरी राय है कि विपक्ष मिलकर ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बना सकते हैं। अगर प्रधानमंत्री बनाने को लेकर किसी तरह का सियासत नहीं होती तो कल को बेहतर नतीजे निकलने की उम्मीद है। अगर ऐसा नहीं होता तो बीजेपी का मुकाबला न कांग्रेस कर पाएगी और न ही कोई दूसरी पार्टी। तौकीर रजा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पीएम बनाने की बात पहली बार नहीं की है।