बरेली

मौलाना तौकीर बोले वांटेड हैं महंत यति नरसिंहानंद, हनुमान चालीसा पाठ पर आया बयान

गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने सवाल खड़ा किया है।

बरेलीNov 21, 2024 / 06:04 pm

Avanish Pandey

बरेली। गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि जो शख्स पहले से वांटेड है, वह कैसे इस तरह की घोषणाएं कर सकता है और कैसे किसी भी कार्यक्रम को कर सकता है। यह मामला पुलिस को देखना चाहिए यह उनकी जिम्मेदारी है।

नरसिंहानंद ने भी रामलीला मैदान पर हनुमान चालीसा करने का एलान

इत्तेहाद.ए.मिल्लत कौंसिल ;आईएमसी की ओर से मौलाना तौकीर रजा खां ने दिल्ली के रामलीला मैदान पर 24 नवंबर को धरना प्रदर्शन का एलान कर रखा है। इसमें मुसलमान से जुटने का आह्वान किया गया है। उसी दिन यति नरसिंहानंद ने भी रामलीला मैदान पर हनुमान चालीसा करने की घोषणा की है। यति नरसिंहानंद की इस घोषणा पर मौलाना तौकीर ने प्रतिक्रिया में देते हुए उन्हें वांटेड बताया।

तहफ्फुज.ए.औकाफ कॉन्फ्रेंस में मौलाना ने किया था एलान

बीते दिनों जयपुर में हुई तहफ्फुज.ए.औकाफ कॉन्फ्रेंस में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा था कि अब अलग.अलग धरना, प्रदर्शन से कुछ नहीं होने वाला। कानून के दायरे में तिरंगा लेकर देशभर के मुसलमानों को दिल्ली में रसूल.ए.आजम के लिए अपने इत्तेहाद का मुजाहिरा ;प्रदर्शनद करना है। उम्मीद है कि ईश निंदा कानून लागू किया जाएगा और कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के खिलाफ गलत बयानी नहीं कर सकेगा।

रसूल.ए.आजम की शान में गुस्ताखियां नहीं होंगी बर्दाश

मौलाना ने कहा कि वक्फ का मामला अहम मुद्दा हैए मगर इस वक्त हमारा सबसे बड़ा मसला यह है कि जिन पर हमारे मां.बाप, माल.ओ.जर सबकुछ कुर्बान, उन रसूल.ए.आजम की शान में गुस्ताखियां की जा रहीं हैं। मुल्जिम आजाद घूम रहे हैं। इसी का नतीजा यह है कि गली.मोहल्लों में रसूल.ए.आजम की शान में गुस्ताखियां की जाने लगी हैं। आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया था कि रामलीला मैदान दिल्ली में नामूस.ए.रिसालत के लिए 24 नवंबर को कार्यक्रम रखा गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / मौलाना तौकीर बोले वांटेड हैं महंत यति नरसिंहानंद, हनुमान चालीसा पाठ पर आया बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.