अपने निवास पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने प्रेसवार्ता में कहा कि सही बात तो यह है कि जयंत चौधरी को अपने पाले में लाने और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट, मुस्लिम एकता को तोड़ने के लिए है। हम जयंत चौधरी से कहते है के चौधरी चरण सिंह जी के सम्मान को कम करने का काम न करें। भाजपा के साथ जाकर वह इस सम्मान को कम कर रहे है।
पथराव करने वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग मौलाना ने कहा के कल बरेली में विरोध दर्ज कराकर वापस जा रहे हमारे बच्चों पर जिन लोगों ने हमला किया। उन लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस के पीछे कौन से संगठन शामिल है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएं। मौलाना ने कहा कल पुलिस प्रशासन ने समय रहते सख्ती दिखाई।
मौलाना बोले- वरना ये लोग कर देते दंगा वरना यह लोग दंगा कराने की कोशिश में थे। उन्होंने कहा के हमे पूरा यकीन है कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करेगी। हमें उम्मीद ही नहीं यकीन है कि जिन पत्थरवाजों ने हमला किया उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। इस दौरान मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी भी मौजूद रहे।