बरेली

मौलाना ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कही बड़ी बात, वह हिन्दु़ओं को बना रहे हैं कटटरपंथी, इनमें और पीएफआई में कोई फर्क नहीं

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कट्टरपंथी बनने और कट्टरपंथी विचारधारा रखने की बात का विरोध किया।

बरेलीNov 30, 2024 / 04:06 pm

Avanish Pandey

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कट्टरपंथी बनने और कट्टरपंथी विचारधारा रखने की बात का विरोध किया। कहा कि इससे कट्टरपंथी संगठन पीएफआई (पापुलर फ्रंट आफ इंडिया) चरमपंथी इस्लामिक संगठन और धीरेंद्र शास्त्री में क्या फर्क रह जाएगा।

धीरेंद्र शास्त्री की कट्टरपंथी विचारधारा समाज के लिए नुकसानदायक

शनिवार को मौलाना मुफ्ती शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने वीडियो के जरिए एक बयान जारी किया है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के उस बयान का जोरदार विरोध किया, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री ने कट्टरपंथी बनने और कट्टरपंथी विचारधारा रखने की बात कही। मौलाना ने कहा कि जो बात धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं, ये भारत और समाज के लिए नुकसानदायक है। कट्टरपंथी संगठन पीएफआई और धीरेंद्र शास्त्री में क्या फर्क रह जाएगा।

कट्टरता एक बहुत बड़ी बीमारी, देश के लिए बन जाएगी नासूर

मौलाना ने कहा कि कट्टरपंथियों से बहुत सारे देश परेशान हैं, खुद हमारा देश भी कट्टरता के खिलाफ हर मंच से आवाज बुलंद करता रहा है। ये मर्ज जिस देश में भी लग गया, तो वो देश खोखला हो जाता है। कट्टरता एक बहुत बड़ी बीमारी है, ये नासूर है, इससे बचना बहुत जरूरी है। धीरेंद्र शास्त्री हिंदू जोड़ों यात्रा पर हैं, वो जगह.जगह अपने लोगों से ये कह रहे हैं कि कट्टर बनो। उनकी ये शिक्षा और भाषण समाज को खोखला करने वाले है।

Hindi News / Bareilly / मौलाना ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कही बड़ी बात, वह हिन्दु़ओं को बना रहे हैं कटटरपंथी, इनमें और पीएफआई में कोई फर्क नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.