कमरे में पड़ा था बुजुर्ग का शव
ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली के सुभाषनगर का है। यहां 70 वर्षीय हरीश माथुर अपने बेटे मोहित माथुर के साथ रहते थे। हरीश की पत्नी की दो महीने पहले मौत हो चुकी थी। मोहित रात में कहीं नौकरी करता था और सुबह लेट उठता था। लोगों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सोमवार को जब लेट तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो घर के अंदर हरीश माथूर का शव पड़ा था और उन्हें खून की उल्टी हुई थी।
पोस्टमार्टम के बाद साफ होगी स्थिती
इस मामले की सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ संदीप सिंह भी पहुंच गए। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर हरीश माथुर के शव और घर की जांच कराई गई। मगर उनके शव पर संघर्ष का कोई निशान नहीं मिला तो पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस रविवार रात को उनकी मौत होने की आशंका जता रही है। इसके अलावा मोहित के पिता का शव देखकर बेहोश होने की बात कही जा रही है। फिलहाल हरीश के पोस्टमार्टम और मोहित के होश में आने के बाद स्थिति साफ होगी।