बरेली

पुलिस ने तोड़ा घर का दरवाजा, अंदर पड़ा था मृत बुजुर्ग का शव, बेहोश पड़ा था बेटा, हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक मामला सामने आया है जहां एक घर के अंदर मृत बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ मिला। शव के पास बुजुर्ग का बेटा बेहोश पड़ा हुआ था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला।

बरेलीAug 20, 2024 / 01:43 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश का एक घर, हमेशा की तरह दुधवाला सुबह-सुबह घर के मेन गेट पर आता है पर दरवाजा नहीं खुलता। दुधवाला अपने काम में लग जाता और पड़ोसियों को बताकर वहां से चला जाता है। कुछ घंटे बाद पड़ोसी अवाज लगाते हैं पर अंदर कोई सुगबुगाहट तक नहीं होती। लोगों को कुछ अजीब सा लगा क्योंकि सुबह से उस घर से कोई भी शख्स बाहर नहीं निकला था। पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी पुलिसवालों को दी। पुलिस आई और घर का दरवाजा तोड़ा। अंदर के हालात देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। अंदर एक बुजुर्ग की लाश पड़ी हुई थी और ठीक उसके बगल में उसका बेटा बेहोशी की हालत में पड़ा था।

कमरे में पड़ा था बुजुर्ग का शव

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली के सुभाषनगर का है। यहां 70 वर्षीय हरीश माथुर अपने बेटे मोहित माथुर के साथ रहते थे। हरीश की पत्नी की दो महीने पहले मौत हो चुकी थी। मोहित रात में कहीं नौकरी करता था और सुबह लेट उठता था। लोगों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सोमवार को जब लेट तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो घर के अंदर हरीश माथूर का शव पड़ा था और उन्हें खून की उल्टी हुई थी। 

पोस्टमार्टम के बाद साफ होगी स्थिती 

इस मामले की सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ संदीप सिंह भी पहुंच गए। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर हरीश माथुर के शव और घर की जांच कराई गई। मगर उनके शव पर संघर्ष का कोई निशान नहीं मिला तो पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस रविवार रात को उनकी मौत होने की आशंका जता रही है। इसके अलावा मोहित के पिता का शव देखकर बेहोश होने की बात कही जा रही है। फिलहाल हरीश के पोस्टमार्टम और मोहित के होश में आने के बाद स्थिति साफ होगी। 

Hindi News / Bareilly / पुलिस ने तोड़ा घर का दरवाजा, अंदर पड़ा था मृत बुजुर्ग का शव, बेहोश पड़ा था बेटा, हालत नाजुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.