बरेली

एसएसपी ने महिला थाने में किया ऐसा काम कि हर कोई हैरान

महिला थाना में पुरुष प्रभारी की नियुक्ति के बाद महकमे की महिला दरोगा भी हैरान है।

बरेलीFeb 27, 2019 / 05:29 pm

Bhanu Pratap

एसएसपी ने महिला थाने में किया ऐसा काम कि हर कोई हैरान

बरेली। महिला थाने में पहली बार पुरुष इंस्पेक्टर को प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी मुनिराज के इस फैसले से महकमे के लोग हैरत में हैं। इससे पहले महिला थाने में हमेशा ही महिला इंस्पेक्टर या दरोगा को प्रभारी बनाया जाता रहा है लेकिन इस बार इंस्पेक्टर इंद्र कुमार को प्रभारी बनाकर पुरानी परंपरा बदल दी गई। महिला थाना में पुरुष प्रभारी की नियुक्ति के बाद महकमे की महिला दरोगा भी हैरान है।
महिला थाने में पुलिसकर्मी तैनात

महिला थाने में ज्यादातर महिला पुलिस कर्मियों की ही तैनाती होती है महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए थाने पर महिला पुलिस कर्मी ही तैनात होती हैं, जबकि हंगामा, मारपीट और मुल्जिम को पकडऩे में मदद के लिए थाने में कुछेक पुरुष दरोगा पोस्ट किए जाते हैं। जिनकी संख्या थाने में केवल 20 प्रतिशत ही रहती है लेकिन जिले के महिला थाने में भी ज्यादातर पुरुष पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। नतीजतन महिलाएं अपनी समस्याओं को पुरुष पुलिस कर्मियों के सामने कहने से कतराने लगी हैं। इससे पीडि़त महिलाओं की काउंसलिंग में भी दिक्कतें होने लगी हैं। ऐसे हालात में महिलाओं को न्याय दिला पाना मुश्लिक हो रहा था। अब एसएसपी महिला थाने में इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार को भी पोस्ट कर दिया है।
स्टाफ की कमी
महिला थाने में शासन से स्वीकृत पदों में एक इंस्पेक्टर, छह एसआई, 30 आरक्षी के पद है लेकिन वर्तमान में महिला थाने पर एक पुरुष इंस्पेक्टर, एक-एक महिला एसआई व तीन पुरुष एसआई व अन्य स्टाफ तैनात है। विभागीय जानकारों की मानें तो महिला थाने पर प्रत्येक माह 40 से 45 शिकायतें दर्ज होती हैं। जनवरी से अब तक लगभग 38 शिकायतें थाने में पहुंची थीं। कई मामलों में स्टाफ की कमी की वजह से दूसरे जिलों में भी दूसरे पक्ष को बुलाने के पत्र नहीं पहुंचाए जा सके हैं।

Hindi News / Bareilly / एसएसपी ने महिला थाने में किया ऐसा काम कि हर कोई हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.