बरेली

महाकुंभ 2025 : बरेली होकर चलेंगी विशेष ट्रेनें, मिलेगा आसानी से रिजर्वेशन, जाने

महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। वर्तमान में बरेली से त्रिवेणी, राज्यरानी और मुगलसराय सहित कुल आठ नियमित ट्रेनें चल रही हैं। अब 14 विशेष ट्रेनें बरेली होकर अमृतसर, दिल्ली और प्रयागराज के बीच 14 विशेष ट्रेनें चलाई हैं।

बरेलीJan 20, 2025 / 10:28 am

Avanish Pandey

बरेली। महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। वर्तमान में बरेली से त्रिवेणी, राज्यरानी और मुगलसराय सहित कुल आठ नियमित ट्रेनें चल रही हैं। अब 14 विशेष ट्रेनें बरेली होकर अमृतसर, दिल्ली और प्रयागराज के बीच 14 विशेष ट्रेनें चलाई हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां जीआरपी यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध करा रही है।

29 जनवरी को प्रमुख राजसी स्नान, रेलवे की तैयारियां पूरी

महाकुंभ मेले में 29 जनवरी को होने वाले राजसी स्नान को लेकर रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

रेलवे बोर्ड का अलर्ट: अवैध यात्रा पर सख्ती

महाकुंभ के कारण ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है, जिससे अवैध रूप से यात्रा करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। रेलवे बोर्ड को इस संबंध में कई शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ और जीआरपी की विशेष टीमें तैनात की गई हैं।

बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद और हापुड़ स्टेशनों पर कड़ी निगरानी

यात्रियों को सही जानकारी और सुरक्षा प्रदान करने के लिए बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद और हापुड़ रेलवे स्टेशनों पर विशेष हेल्प डेस्क लगाए गए हैं। इससे यात्रियों को प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की जानकारी समय पर मिल सकेगी।

Hindi News / Bareilly / महाकुंभ 2025 : बरेली होकर चलेंगी विशेष ट्रेनें, मिलेगा आसानी से रिजर्वेशन, जाने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.