मार्च 2023 में थाना बिथरी चैनपुर में अतीक अशरफ के साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, अतिन जफर समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि वह जेल में अतीक अशरफ को वीआईपी ट्रीटमेंट दिलवाते हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही जफर फरार चल रहा था। जबकि लल्ला गद्दी व अन्य आरोपी जेल में है। इस मामले में कोर्ट ने अतिन जफर और गुड्डू बमबाज का गैर जमानती वारंट जारी किया था। एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान की रणनीति काम आई।nउन्होंने पहले एक सब इंस्पेक्टर को वारंट तामील कराने प्रयागराज भेजा। इसके बाद एक और टीम को प्रयागराज भेजा गया। जब दरोगा ने वारंट चस्पा कर दिया और वहां से लौट आया। इसके बाद जफर अपनी खुफिया आरामगाह से बेखौफ होकर बाहर निकला। उसे लगा कि बरेली पुलिस वारंट तामील करवा कर लौट गई है। उसके बाहर निकलते ही बरेली पुलिस ने प्रयागराज पुलिस के सहयोग से उसे दबोच लिया। अतिन जफर को देर रात बरेली लाया गया है।
असद के एटीएम से रुपये निकालने में सीसीटीवी में कैद हुआ था जफर
24 फरवरी 2023 को रात नौ बजे लखनऊ में असद के एटीएम से रुपये निकालने में अतिन जफर की फोटो कैद हुई थी। प्रयागराज में 24 फरवरी को ही उमेश पाल की दोपहर में हत्या की गई थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए असद ने अपना मोबाइल और एटीएम लखनऊ में छोड़ा था। जिससे पुलिस उसकी लोकेशन ना ट्रेस कर सके। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के बेटे असद को बचाया जा सके। इसके लिए पूरी प्लानिंग तैयार की गई थी। अतिन जफर ने इस प्लानिंग को अंजाम दिया था। इसके अलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने असद को पुलिस से बचने के लिए गल्फ कंट्री भागने को कहा था। लेकिन पासपोर्ट करने चीज ना होने की वजह से अतिन नहीं भाग सका।
एक लाख के इनामी अशरफ के साले सद्दाम और गुड्डू बमबाज की है बरेली पुलिस को तलाश
बरेली पुलिस को एक लाख के इनामी माफिया अशरफ के साले सद्दाम और गुड्डू बमबाज की तलाश है। सद्दाम के खिलाफ बिथरी थाने में मुकदमा दर्ज है। लेकिन इसके बाद से ही वह फरार चल रहा है। उसके दुबई में होने की फोटो मिली है। लेकिन पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पाई। उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा गुड्डू बमबाज भी फरार चल रहा है। बरेली पुलिस उसे भी अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। एसएसपी बरेली ने बताया कि अतिन जफर को गिरफ्तार किया है। उसे प्रयागराज से बरेली लाया जा रहा है।
बरेली पुलिस को एक लाख के इनामी माफिया अशरफ के साले सद्दाम और गुड्डू बमबाज की तलाश है। सद्दाम के खिलाफ बिथरी थाने में मुकदमा दर्ज है। लेकिन इसके बाद से ही वह फरार चल रहा है। उसके दुबई में होने की फोटो मिली है। लेकिन पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पाई। उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा गुड्डू बमबाज भी फरार चल रहा है। बरेली पुलिस उसे भी अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। एसएसपी बरेली ने बताया कि अतिन जफर को गिरफ्तार किया है। उसे प्रयागराज से बरेली लाया जा रहा है।