बुधवार रात को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार रात से ही लल्ला गद्दी को बारादरी थाने में रखा है। बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि पार्षद ने फोन कर शिकायत की थी कि लल्ला गद्दी मोहल्ले में गुंडई कर रहा है। उसने एक ट्राली मिट्टी डालकर नाले को ही बंद कर दिया है। इससे जलनिकासी बाधित हो गई है। विवाद के आरोप में उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
अशरफ का करीबी, हाल ही में आया था जेल से बाहर
लल्ला गद्दी का नाम माफिया अशरफ के सहयोगियों में गिना जाता है और पुलिस के अनुसार वह पहले भी कानून के दायरे में आ चुका है। इससे पहले भी लल्ला गद्दी को अशरफ के जेल में विशेष सुविधाएं दिलवाने के मामलों में गिरफ्तार किया गया था। लंबा समय जेल में बिताने के बाद वह जमानत पर बाहर आया था। बाहर आने के बाद फिर उसने लोगों को धमकाना और गुंडई दिखानी शुरू कर दी।