दरअसल, यह घटना बरेली के कस्बा फरीदपुर की है। जहां के रहने वाले एक पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी नाबालिग बेटी रविवार रात को अचानक लापता हो गई थी। उन्होंने अपने स्तर पर बेटी को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद जानकारी मिली कि बेटी को दूसरे संप्रदाय का युवक साहिल बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है और उनकी बेटी साहिल के साथ उसके दोस्त के घर जयपुर में है। वहीं इंस्पेक्टर क्राइम राजेश कुमार का कहना है कि किशोरी और युवक की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगाई है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – आजमगढ़ में चल रहा धर्मांतरण का खेल, 6 महिलाएं गिरफ्तार आरोपी का तमंचे के साथ फोटो वायरल इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि मामला दो संप्रदायों से जुड़ा है। इसको लेकर सभासद ने भी लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने किशोरी के पिता को जल्द बरामदगी का आश्वासन भी दिया है, लेकिन अभी तक पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर सकी है। बता दें कि सोशल मीडिया पर आरोपी युवक की तमंचे के साथ फोटो भी वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें – एसएसपी ने एसओजी टीम को किया लाइन हाजिर, थानों से नए पुलिसकर्मियों को दी तैनाती बरेली में बढ़ रहा लव जिहाद बता दें कि इस साल अब तक अकेले बरेली जिले से करीब 50 हिंदू किशोरियां लव जिहाद के जाल में फंस चुकी हैं। इन मामलों में अधिकतर लड़कियों ने बताया है कि उन्हें धोखे में रखते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया था।