लॉक डाउन: गरीबों के लिए मसीहा बनी पुलिस, सड़कों पर फंसे लोगों को कराया भोजन
लॉक डाउन की घोषणा के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में गरीबों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया और उन्हें खाना खिलाया गया साथ ही कुछ स्थानों पर खाने का सामान भी लॉक डाउन में फंसे लोगों को दिया गया।
लॉक डाउन: गरीबों के लिए मसीहा बनी पुलिस, सड़कों पर फंसे लोगों को कराया भोजन
बरेली। कोरोना महामारी को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लॉक डाउन किया है और 21 दिनों तक लोगों से अपने अपने घरों से न निकलने की अपील की है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों की बढ़ गई है और जो रोज कमाते खाते है। ऐसे में इन गरीब लोगों सहारा बनी है उत्तर प्रदेश पुलिस। लॉक डाउन की घोषणा के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में गरीबों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया और उन्हें खाना खिलाया गया साथ ही कुछ स्थानों पर खाने का सामान भी लॉक डाउन में फंसे लोगों को दिया गया।
पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद लॉक डाउन के दौरान जहाँ पुलिस एक तरफ सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैद है और लॉक डाउन का उललंघन करने वालों पर सख्ती कर रही है वहीँ दूसरी तरफ पुलिस थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में देर रात तक गरीबों तक राहत पहुंचाते नजर आए। इज्जतनगर और कोतवाली इलाके में गरीबों के लिए खाने के व्यवस्था की गई। वहीँ पुलिस की पीआरवी ने भी लोगों तक राहत पहुंचाई। 203 गिरफ्तार पुलिस लॉक डाउन को तोड़ने वालों पर सख्त भी नजर आई। लॉक डाउन के दौरान जिले में 30 मुकदमे दर्ज कर कुल 203 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही जगह जगह पर बैरियर लगा कर चेकिंग भी की जा रही है।बरेली में लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने 3152 वाहनों का चालान भी किया।
Hindi News / Bareilly / लॉक डाउन: गरीबों के लिए मसीहा बनी पुलिस, सड़कों पर फंसे लोगों को कराया भोजन