यह भी पढ़े – नोएडा में अवैध निर्माणों की तरफ फिर घूमेगा बाबा का बुलडोजर, 1000 फार्म हाउस पर नोटिस चस्पा जानें क्या है पूरा मामला जानकारी के अनुसार मामला कि आंवला तहसील के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव का है। बताया जाता है कि शुक्रवार को यहां लाइनमैन भगवान स्वरूप उर्फ पिंकी हरदासपुर गांव में लाइन का फाल्ट ठीक करने गया था। जब वह काम से लौट रहा था तभी गांव के बाहर अस्थायी रूप से बनी चौकी के पास दरोगा मोदी सिंह ने उसे रोक लिया। दरोगा ने लाइनमैन से हेलमेट और कागज दिखाने को कहा। लाइनमैन के पास कागज उपलब्ध नहीं होने पर दरोगा का चालान कर दिया।
यह भी पढ़े – नुपुर शर्मा के खिलाफ इस दिन विरोध प्रदर्शन करेंगे मौलाना तौकीर रजा, मस्जिदों से करवाया ऐलान कटिया डालकर ले रखी थी बिजली उधर, चालान कटने से बिजली संविदाकर्मी पिंकी नाराज हो गया और अपने साथियों को बुला लिया। लाइनमैन ने अपने साथियों को बताया कि चौकी में बिजली का कनेक्शन नहीं है और उसी के बिना अवैध तरीके से खंभे से तार डालकर बिजली चलाई जा रही है। जिसपर उन्होंने पुलिस चौकी का पावर सप्लाई काट दिया। वहीं पुलिसकर्मी भी बिजली कटने पर किसी तरह का कोई विरोध भी नहीं कर सके। पुलिस चौकी अंधेरे में रही और रात भर पुलिस वाले गर्मी में भटकते रहे।