scriptहज यात्रा पर जाने का एक और मौका | last chance for haj yatra 2018 | Patrika News
बरेली

हज यात्रा पर जाने का एक और मौका

हज यात्रा 2018 के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल पूरे भारत से 1727 लोगों को हज यात्रा पर जाने का मौका मिला है।

बरेलीJul 03, 2018 / 12:25 pm

suchita mishra

बरेली। हज यात्रा 2018 के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल आजमीन को हज यात्रा पर जाने का मौका मिला है। बरेली हज सेवा समिति के मीडिया प्रभारी हाजी साकिब रज़ा खां ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने पांचवी हज वेटिंग लिस्ट जारी कर दी है। जो आजमीन अपनी हज किश्त किसी कारण जमा नहीं कर पाये थे, उनका चयन सेंट्रल हज कमेटी आॅफ इंडिया ने रद्द करके प्रतीक्षा सूची वाले हज यात्रियों को मौका दिया है। वेटिंग लिस्ट में बरेली के भी हज यात्री शामिल हैं।
1727 को मिला मौका
उन्होंने बताया कि यूपी से पांचवी प्रतीक्षा सूची के 3558 से लेकर 4686 आजमीने हज का चयन हुआ है। पूरे भारत से वेटिंग लिस्ट के 1727 लोगों को आखरी मौका मिला है। जिसमें यूपी से 529 हज यात्री शामिल हैं। आजमीने हज को 5 जुलाई 2018 तक हज की किश्त बैंक में जमा करके पे इन स्लिप,असल पासपोर्ट, एक फोटो,मेडीकल स्क्रीनिंग सर्टिफिकेट और वेटिंग लिस्ट का फॉर्म अंडरटेकिंग को स्टेट हज कमेटी लखनऊ को भेजना होगा।5 जुलाई तक हज की पहली किश्त 81,000 रुपये जमा करनी हैं।दूसरी में ग्रीन केटेगिरी वालो को 1,79,100 रुपये और अज़ीज़िया केटेगिरी वालो को 1,44,950 रुपये जमा करनी होगी।और दूसरी किश्त जमा की हुई रसीद को तयशुदा तारीख में हज कमेटी के कार्यालय में डाक द्वारा भेजनी होगी।
14 जुलाई से शुरू होगा सफर
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खां वारसी ने बताया कि हज कोटा इस बार बढ़ गया है। भारत से 1,80,025 आज़मीन 2018 के हज में शामिल होंगे, जिसमें लगभग 50 हज़ार महिलाएं इस साल हज करेंगी। 14 जुलाई से हज का सफर शुरू हो जायेगा।
यहां ले जानकारी
बरेली हज सेवा समिति के शहर अध्यक्ष हाजी उवैस खान ने कहा कि वेटिंग लिस्ट की जानकारी के लिए हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की साइट पर या बरेली हज सेवा समिति के हेल्पलाइन प्रभारी नजमुल एसआई खान के नम्बर 8476910786 पर जानकारी ली जा सकती हैं,और अपनी हज यात्रा के दस्तावेज मुक़म्मल करवा सकते हैं।

Hindi News / Bareilly / हज यात्रा पर जाने का एक और मौका

ट्रेंडिंग वीडियो