बरेली

विकास भवन में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों के ठगी, लखनऊ ले गये, नहीं मिला नियुक्ति पत्र

किला क्षेत्र में रहने वाले मनौना के एक युवक ने अलखनाथ मंदिर में आने-जाने के चलते एक व्यक्ति से पहचान बनाई और उसे झांसा दिया कि उसकी लखनऊ तक पहुंच है वह उसके बेटे की नौकरी विकास भवन में लगवा देगा।

बरेलीDec 22, 2024 / 09:28 pm

Avanish Pandey

बरेली। किला क्षेत्र में रहने वाले मनौना के एक युवक ने अलखनाथ मंदिर में आने-जाने के चलते एक व्यक्ति से पहचान बनाई और उसे झांसा दिया कि उसकी लखनऊ तक पहुंच है वह उसके बेटे की नौकरी विकास भवन में लगवा देगा। पीड़ित युवक के झांसे में आ गया और नौकरी लगवाने का 3 लाख में सौदा हो गया। युवक ने पीड़ित से 67 हजार रुपये ले लिए बाकी के पैसे नौकरी लगने के बाद लेने की बात हुई। अब तक उसके बेटे की नौकरी नही लगी है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश के बाद थाना किला में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अलखनाथ मंदिर में आने-जाने से हुई दोनों की पहचान

किला थाना क्षेत्र के 36 बजरिया मोतीलाल, भैरोनाथ मंदिर निवासी गिरजा शंकर पुत्र ब्रजलाल अलखनाथ मंदिर में रोज सुबह पूजा करने जाते हैं। इसी बीच उनकी जान-पहचान के आंवला के मनौना निवासी संजय चौहान से हुई। प्रतिदिन मंदिर में आने-जाने के कारण दोनों में अच्छे संबंध बन गए। गिरजा शंकर ने अपने बेटे की नौकरी के बात संजय चौहान से कही तो उसने कहा मेरी पहुंच लखनऊ तक है मैं आपके बेटे की नौकरी विकास भवन में लगवा दूंगा, लेकिन उसके लिए तीन लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। गिरजा शंकर संजय के झांसे में आ गए और उन्होंने संजय चौहान को 67 हजार रुपये दे दिए। बाकी नौकरी लगने के बाद देने की बात हुई।

एसएसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

काफी समय बीतने के बाद भी युवक के बेटे की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने संजय से बात की उसके बाद संजय उनके बेटे को लखनऊ ले गया, और एक-दो जगह घुमाकर ले आया। उसके कुछ दिन बाद पीड़ित ने संजय से फिर कहा तो संजय आगबबूला हो गया। पीड़ित ने उससे अपने पैसे मांगे तो उसके पैसे देने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने पूरी घटना की जानकारी एसएसपी को दी। एसएसपी के आदेश के बाद किला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, और जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Bareilly / विकास भवन में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों के ठगी, लखनऊ ले गये, नहीं मिला नियुक्ति पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.