रिठौरा से लौटते समय हुआ हादसा
हाफिजगंत क्षेत्र के गांव रमपटिया विशारअली के रहने वाले 20 वर्षीय अरविंद यादव पुत्र एैवरसिंह सोमवार शाम 6 बजे रिठौरा किसी काम से गया हुआ था। रिठौरा से लौटते समय लाईखेड़ा टोल टैक्स के पास एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घर में चल रही थी शादी की बात
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद अरविंद के भाई अमर पाल ने बताया कि उसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी। घर में शादी की बात चल ही रही थी, लेकिन उससे पहले यह सब हो गया। उसके भाई ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता था। सोमवार को वह काम से लौटने के बाद रिठौरा किसी काम से गया हुआ था।