बरेली

कार की टक्कर से मजदूर की मौत, घर में मचा कोहराम, जानिए मामला

हाफिजगंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मजदूर के पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

बरेलीDec 17, 2024 / 04:26 pm

Avanish Pandey

बरेली। हाफिजगंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मजदूर के पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी कार चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।

रिठौरा से लौटते समय हुआ हादसा

हाफिजगंत क्षेत्र के गांव रमपटिया विशारअली के रहने वाले 20 वर्षीय अरविंद यादव पुत्र एैवरसिंह सोमवार शाम 6 बजे रिठौरा किसी काम से गया हुआ था। रिठौरा से लौटते समय लाईखेड़ा टोल टैक्स के पास एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घर में चल रही थी शादी की बात

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद अरविंद के भाई अमर पाल ने बताया कि उसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी। घर में शादी की बात चल ही रही थी, लेकिन उससे पहले यह सब हो गया। उसके भाई ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता था। सोमवार को वह काम से लौटने के बाद रिठौरा किसी काम से गया हुआ था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / कार की टक्कर से मजदूर की मौत, घर में मचा कोहराम, जानिए मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.