सुरेश खन्ना ने किया था शुभारम्भ सड़कों में घूमने वाली गायों को संरक्षण देने के लिए सीबीगंज में करोड़ों की लागत से कान्हा उपवन का निर्माण किया गया है। कान्हा उपवन में एक हजार गायों को रहने की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने इस कान्हा उपवन का शुभारम्भ किया था। शुभारम्भ के साथ ही गाँव वाले यहाँ पर सांड़ों को छोड़ गए। कान्हा उपवन में सांड़ों ने उत्पात मचा रखा है जिसके कारण यहाँ पर गाय और उनके बछड़े घायल हो रहें है। सांड़ों के उत्पात के चलते तीन बछड़ों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके अफसर यहाँ पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं कर पाए है।
गाँव वालों ने किया विरोध कान्हा उपवन शुरू होने पर किसी ने अफवाह फैला दी कि कान्हा उपवन में सांड़ को भी रखा जाएगा। सूचना पर आस पास के तमाम ग्रामीण साड़ों को कान्हा उपवन के बाहर छोड़ गए और सांड़ कान्हा उपवन में दाखिल हो गए। जब गौशाला के लोगों ने साड़ों को बाहर निकालने की कोशिश की तो इसके विरोध में गाँव वाले एकत्र हो गए।