scriptमन्नतों की खातिर रोशन हुए लाखों चिराग, देखे तस्वीरें | Patrika News
बरेली

मन्नतों की खातिर रोशन हुए लाखों चिराग, देखे तस्वीरें

मान्यता है कि खानकाह-ए-नियाजिया में 17वीं रबीउल को जो भी व्यक्ति चिराग रोशन करेगा, उसकी मन्नत जरूर पूरी होगी।

बरेलीJan 06, 2018 / 12:16 pm

suchita mishra

jashne chiraga
1/6

बरेली के खानकाह-ए-नियाजिया में शुक्रवार की शाम एक साथ लाखों चिराग रोशन हुए। जश्न-ए-चिरागा के मौके पर भारी तादाद में लोग खानकाह पहुंचे और उम्मीदों के चिराग रोशन किए। सज्जादानशीन ने अकीदतमंदों की मन्नतें पूरी होने की दुआ की।

jashne chiraga
2/6

मान्यता है कि 17वीं रबीउल को अगर खानकाह में कोई मन्नतों का चिराग रोशन करेगा तो उसकी हर जायज मुराद जरूर पूरी होती है।

jashne chiraga
3/6

खानकाह ए नियाजिया के प्रबंधक के प्रबंधक शब्बू मियां के अनुसार चिराग रोशन करने का ये सिलसिला 300 से भी ज्यादा वर्षों से चल रहा है। इसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी जायरीन शिरकत करने के लिए खनकाहे नियाजिया पहुंचते हैं।

jashne chiraga
4/6

खानकाहे के बुजुर्ग हजरत शाह नियाज अहमद को गौस पाक ने बिशारत दी थी और कहा था कि अगर खानकाहे में आज के दिन कोई अपना चिराग रोशन करेगा तो उसकी हर जायज मुराद जरुर पूरी होगी और तभी से ये सिलसिला अनवरत चल रहा है।

jashne chiraga
5/6

यहां चिराग रोशन करने वालों की एक साल के अन्दर ही मुराद पूरी हो जाती है। मुराद पूरी होने के बाद यहां 11 मिटटी के और एक चांदी का दिया रोशन करना होता है।

jashne chiraga
6/6

खानकाहे नियाजिया में होने वाले जश्न ए चिरागा में मजहब की दीवारें खत्म हो जाती हैं। यहां आने वाला हर शख्स इंसान के रूप में देखा जाता है। जश्न ए चिरागा के मौके पर सभी धर्मों के लोग खानकाह पहुंचते है और मन्नतों के चिराग रोशन करते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Bareilly / मन्नतों की खातिर रोशन हुए लाखों चिराग, देखे तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.