बरेली

दिल्ली की रजिया के चंगुल में फंसे गुड़ कारोबारी, फोटो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख ऐंठे, एफआईआर दर्ज

रजिया अली नाम की युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती की और फिर उनसे मोबाइल नंबर ले लिया। युवती ने बरेली आकर व्यापारी संग फोटो खिंचवाए। फिर इन्हीं फोटो के जरिये ब्लैकमेल कर व्यापारी से दस लाख रुपये ऐंठे लिए।

less than 1 minute read
Mar 29, 2025

बरेली। रजिया अली नाम की युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती की और फिर उनसे मोबाइल नंबर ले लिया। युवती ने बरेली आकर व्यापारी संग फोटो खिंचवाए। फिर इन्हीं फोटो के जरिये ब्लैकमेल कर व्यापारी से दस लाख रुपये ऐंठे लिए। व्यापारी की पत्नी ने बारादरी थाने में आरोपी युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इंस्टाग्राम के जरिए युवती ने बनाई नजदीकियां

बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उनके पति गुड़ व्यापारी हैं। दो साल पहले इंस्टाग्राम पर रजिया अली नाम की युवती से पति की दोस्ती हो गई थी। मोबाइल नंबर लेने के बाद रजिया पति से मिलने बरेली आई और साथ में फोटो खिंचवाए। रजिया फोटो को एडिट कर पति को ब्लैकमेल करने लगी। रजिया ने व्यापारी से कहा कि तुम्हारी पत्नी के नाम से फर्जी आईडी बना ली है। आईडी से फोटो अपलोड कर बदनाम कर दूंगी।

दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

ब्लैकमेल कर रजिया ने दस लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। 24 मार्च को फोन कर रजिया ने कहा कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए तो सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल कर दूंगी। दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दूंगी। आरोप है कि रजिया अपने पति शारिक अली के साथ मिलकर हनीट्रैप गिरोह चलाती है।

व्यापारी की पत्नी के नाम से बनाई फर्जी आईडी

25 मार्च को रजिया ने व्यापारी की पत्नी के नाम से बनाई गई फर्जी आईडी पर अश्लील फोटो डाल दिए। रजिया की हरकत से व्यापारी का पूरा परिवार सदमे आ गया। व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर साउथ दिल्ली न्यू फ्रेंड्स कालोनी जामियानगर निवासी रजिया अली, शारिक अली और एक अज्ञात के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Also Read
View All
शादी का झांसा, नशीला खाना और फिर अश्लील वीडियो… ब्लैकमेल गैंग ने युवती से ऐंठे लाखों, SSP ने कराई FIR

31 दिन नॉन-स्टॉप एग्जाम, रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया कैलेंडर, 2 से 31 जनवरी तक बिना छुट्टी परीक्षा, रविवार को भी

अब खुले में अंडे बेचोगे तो फंसोगे, पैकिंग-लेबलिंग जरूरी, छह महीने बाद सख्त कार्रवाई, एफएसएसएआई ने दिए ये निर्देश

दो घंटे में बरेली से पहुंच जाएंगे आगरा, 7700 करोड़ की एक्सप्रेसवे परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मथुरा हाथरस जाना भी हुआ आसान

शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

अगली खबर