बरेली

वन दरोगा की कार में मिला सियार का कटा सिर और पैर, तस्करी का आरोप, जांच शुरू

सहसवान रेंज में तैनात वन दरोगा विजय सिंह की कार की डिग्गी से सियार के कटे हुए अंग बरामद होने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पशु प्रेमी संजीव प्रजापति ने सहसवान कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

बरेलीJan 13, 2025 / 09:40 am

Avanish Pandey

बदायूं। सहसवान रेंज में तैनात वन दरोगा विजय सिंह की कार की डिग्गी से सियार के कटे हुए अंग बरामद होने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पशु प्रेमी संजीव प्रजापति ने सहसवान कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला

सहसवान रेंज, जो अक्सर विवादों में रहती है, एक बार फिर चर्चा में है। शनिवार रात कथित तौर पर सियार का शिकार किया गया, जिसका उद्देश्य अगले दिन सप्लाई करना बताया गया। लेकिन इससे पहले यह जानकारी पशु प्रेमी संजीव प्रजापति को मिल गई। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों विकेंद्र शर्मा, अविनाश शर्मा, राम गोपाल, श्याम शर्मा, किशोर शर्मा और बुधपाल के साथ सहसवान रेंज कार्यालय पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया।
कार की डिग्गी में सियार के चार कटे हुए पैर और धड़ से अलग सिर बरामद हुआ। पशु प्रेमियों ने तुरंत पीआरवी 112 और कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

वन विभाग ने क्या कहा

रुहेलखंड जोन बरेली के मुख्य वन संरक्षक विजय सिंह ने कहा, “मामले की जांच डीएफओ को सौंप दी गई है, और जल्द ही रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

वन दरोगा का पक्ष:

वन दरोगा विजय सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि उन्हें फंसाने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है।

पशु प्रेमियों की मांग:

संजीव प्रजापति सहित अन्य पशु प्रेमियों ने सहसवान कोतवाली में तहरीर देकर मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Bareilly / वन दरोगा की कार में मिला सियार का कटा सिर और पैर, तस्करी का आरोप, जांच शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.