बरेली

इज्जतनगर थाने को मंडप जैसा सजाया, एसएसपी हुए खुश, लापरवाही पर दो चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई

शनिवार को एसएसपी अनुराग आर्य के वार्षिक निरीक्षण के लिए इज्जतनगर थाने को शादी के मंडप की तरह सजाया गया। भव्य साज-सज्जा और सफाई देखकर एसएसपी प्रसन्न हुए।

बरेलीDec 28, 2024 / 08:14 pm

Avanish Pandey

बरेली। शनिवार को एसएसपी अनुराग आर्य के वार्षिक निरीक्षण के लिए इज्जतनगर थाने को शादी के मंडप की तरह सजाया गया। भव्य साज-सज्जा और सफाई देखकर एसएसपी प्रसन्न हुए। हालांकि, निरीक्षण के दौरान दो चौकी इंचार्जों की लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए।

दो दरोगा निशाने पर:

एसएसपी ने रजिस्टर आठ का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें अहलादपुर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई और बेरियर-2 चौकी इंचार्ज इंद्रपाल सिंह की लापरवाही उजागर हुई। दोनों ने रजिस्टर के कालम फोन पर बात करके भर दिए, लेकिन गांव जाकर सत्यापन नहीं किया। जब एसएसपी ने गांव के हिस्ट्रीशीटरों से संबंधित जानकारी मांगी, तो वे उत्तर नहीं दे सके। इसके बाद दोनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई।

सिपाही को मिला इनाम, इंस्पेक्टर की तैयारी को सराहा

एसएसपी अनुराग आर्य के वार्षिक निरीक्षण को लेकर इज्ज़तनगर थाने पर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी। थाने को आकर्षक तरीके से सुसज्जित किया गया था इंस्पेक्टर इज्जतनगर धनंजय पांडेय ने अभिलेखों के रखरखाव से लेकर साफ सफाई का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसे एसएसपी ने सराहा। बेहतर कार्य के लिए सिपाही सर्वेश को दो हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। उनकी बीट बुक और जवाब संतोषजनक पाए गए।

थाने में जलभराव की समस्या:

निरीक्षण के दौरान थाने में जलभराव की समस्या पाई गई। एसएसपी ने एसपी सिटी मानुष पारीक को निर्देश दिया कि सिविल इंजीनियर से परामर्श लेकर इसे ठीक किया जाए। पुराने भवनों को गिराकर नए निर्माण की योजना भी बनाई जा रही है।

बैरक निर्माण की गुणवत्ता की जांच:

थाने में बन रही नई बैरक की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांचने के लिए एसएसपी ने एक कमेटी गठित करने का आदेश दिया है।

क्या है रजिस्टर आठ?

रजिस्टर आठ थाने का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें गांवों की प्रमुख जानकारी दर्ज होती है। इसमें संभ्रांत व्यक्तियों की सूची, अपराधियों का रिकॉर्ड, धार्मिक मामलों की जानकारी और हिस्ट्रीशीटरों की सूची होती है। इसे मौके पर जाकर ही अद्यतन करना होता है।

सलामी नहीं दी गई:

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण निरीक्षण के दौरान सलामी नहीं दी गई। एसएसपी ने पहले ही निर्देश जारी किए थे। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, एएसपी देवेंद्र कुमार समेत अधिकारी उपस्थित रहे।

एसएसपी का बयान:

“निरीक्षण के दौरान दो दरोगाओं की प्रारंभिक जांच शुरू की गई है। उनके काम में लापरवाही पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।”
— अनुराग आर्य, एसएसपी

Hindi News / Bareilly / इज्जतनगर थाने को मंडप जैसा सजाया, एसएसपी हुए खुश, लापरवाही पर दो चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.