बरेली

IPS Transfer: तेज तर्रार आईपीएस को मिली बरेली पुलिस की कमान, सवा लाख के इनामी को किया था ढेर

मुनिराज को मुरादाबाद में पीएसी की 24वीं वाहिनी का सेनानायक बनाया गया है।

बरेलीAug 21, 2019 / 09:56 am

jitendra verma

IPS Transfer: तेज तर्रार आईपीएस को मिली बरेली पुलिस की कमान, सवा लाख के इनामी को किया था ढेर

IPS Transfer: तेज तर्रार आईपीएस को मिली बरेली पुलिस की कमान, सवा लाख के इनामी को किया था ढेर

बरेली। सरकार ने मंगलवार रात जिले के कप्तान मुनिराज जी० का तबादला कर दिया। मुनिराज को मुरादाबाद में पीएसी की 24वीं वाहिनी का सेनानायक बनाया गया है। मुनिराज की जगह बागपत के एसपी शैलेश कुमार पांडे को बरेली का नया कप्तान बनाया गया है। 2011 बैच के आईपीएस अफसर शैलेश कुमार पांडे की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस में होती है और उन्हें हाल में सवा लाख के इनामी बदमाश समेत तीन कुख्यात अपराधियों को ढेर करने के लिए 15 अगस्त को सिल्वर मैडल से सम्मानित किया गया था।
तीन बदमाश किए ढेर
बागपत में एसपी शैलेश कुमार पांडे के कार्यकाल के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच 35 मुठभेड़ हुई जिनमे 80 बदमाश घायल हुए और तीन इनामी बदमाशों को ढेर किया गया जिनमे सवा लाख का इनामी विकास उर्फ़ फोनी, 50 हजार का इनामी सन्नी और 25 हजार का इनामी बदमाश संदीप शामिल है। इसके अलावा आईपीएस शैलेश कुमार पांडे ने जिले में कांवड़ यात्रा और अन्य पर्वों को शांतिपूर्ण तरह से सम्पन्न कराया।
मुनिराज को पीएसी भेजा गया
अब तक बरेली की कमान संभाल रहे आईपीएस अफसर मुनिराज जी० को 24वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। मुनिराज का कार्यकाल भी बरेली में अच्छा रहा। उनके समय में जिले में सम्पन्न हुए सरे पर्व और आयोजन शांतिपूर्ण तरह से सम्पन्न हुए।

Hindi News / Bareilly / IPS Transfer: तेज तर्रार आईपीएस को मिली बरेली पुलिस की कमान, सवा लाख के इनामी को किया था ढेर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.