बरेली

इंटर कॉलेज की शिक्षिका ने दो पैन कार्ड से लिया करोड़ों का लोन, फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

एमबी इंटर कॉलेज में अंग्रेजी की सहायक अध्यापिका वंदना वर्मा पर दो पैन कार्ड का उपयोग कर करोड़ों रुपये का लोन लेने और फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने का आरोप लगा है।

बरेलीJan 12, 2025 / 09:02 am

Avanish Pandey

बरेली: एमबी इंटर कॉलेज में अंग्रेजी की सहायक अध्यापिका वंदना वर्मा पर दो पैन कार्ड का उपयोग कर करोड़ों रुपये का लोन लेने और फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने का आरोप लगा है। इस मामले में उनके पति अमित कुमार, जो बदायूं के सिविल लाइंस स्थित मोहल्ला आदर्शनगर के निवासी हैं, ने प्रेमनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

पिछले साल शिकायत के बाद हुआ निलंबन

वंदना वर्मा की धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप पिछले साल अगस्त में जिला अधिकारी (डीएम) और जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के पास शिकायत के रूप में सामने आए थे। जांच में दोषी पाए जाने के बाद वंदना को निलंबित कर दिया गया। अब उनके पति अमित कुमार ने नए सिरे से आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

दोहरे पैन कार्ड का इस्तेमाल, कई बैंकों से लिया लोन

अमित कुमार का कहना है कि वंदना ने अपनी जन्मतिथि में हेराफेरी कर दो पैन कार्ड बनवाए और इनका इस्तेमाल यूपी और उत्तराखंड में बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक समेत कई बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन लेने में किया। इसके अलावा, वंदना ने अपने नियुक्ति पत्र की मदद से गैंग के अन्य सदस्यों के फर्जी नियुक्तिपत्र भी तैयार किए।

बिना छुट्टी लिए गायब, वेतन का दुरुपयोग

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि वंदना बिना अवकाश लिए लंबे समय तक कॉलेज से गायब रहती थीं, लेकिन इन दिनों का वेतन भी लेती थीं। अमित कुमार ने इस आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से शिकायत की और वंदना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

प्रमुख आरोप

दोहरे पैन कार्ड का उपयोग: फर्जी पैन कार्ड बनवाकर लोन के लिए इस्तेमाल किया।

कई बैंकों से धोखाधड़ी: यूपी और उत्तराखंड के बैंकों से लोन लिया।

फर्जी नियुक्ति पत्र: अपने और अपने गैंग के लिए नकली दस्तावेज बनाए।
ड्यूटी से गायब: बिना अवकाश के कॉलेज से गायब रहते हुए वेतन लिया।

Hindi News / Bareilly / इंटर कॉलेज की शिक्षिका ने दो पैन कार्ड से लिया करोड़ों का लोन, फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.