परीक्षा के प्रमुख बिंदु
परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें कुल 15,648 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी: प्रथम पाली: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक। द्वितीय पाली: दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक।
दिशा-निर्देश और व्यवस्थाएं
- प्रत्येक अधिकारी की ड्यूटी निर्धारित
जिलाधिकारी के लिखित आदेश के बिना ड्यूटी में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। यदि किसी बदलाव की आवश्यकता होगी, तो रिवाइज्ड आदेश जारी किया जाएगा।
- त्रिस्तरीय चेकिंग
- प्रवेश पत्र के आधार पर।
- फोटो युक्त पहचान पत्र से।
- बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से।
- सुविधा के लिए सूचना बोर्ड
- सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था
कक्ष निरीक्षकों को लगातार भ्रमण करते रहने के निर्देश दिए गए।
- संचार और समन्वय
सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय से 15 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें और टीम से समन्वय बनाए रखें।
- अनुशासन और जिम्मेदारी