scriptबसपा नेता के आवास पर पहुंचे विवेचक, कहा- भाजपा नेता होते तो दर्ज नहीं होता केस, इंस्पेक्टर को बताया अखिलेश यादव का आदमी | Inspector reached BSP leader's residence, said - If it was BJP leader, | Patrika News
बरेली

बसपा नेता के आवास पर पहुंचे विवेचक, कहा- भाजपा नेता होते तो दर्ज नहीं होता केस, इंस्पेक्टर को बताया अखिलेश यादव का आदमी

बरेली। बिजली चोरी के केस की विवेचना करने पहुंचे पावर कॉरपोरेशन की विजिलेंस के विवेचक का वीडियो वायरल हो गया। उन्होंने बसपा नेता से कहा कि अगर वह भाजपा नेता होते तो केस दर्ज नहीं होता। इंस्पेक्टर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आदमी बताया डाला।

बरेलीFeb 15, 2024 / 12:21 pm

Avanish Pandey

dfgde.jpeg
बसपा नेता ने घर में बिजली चोरी होने से किया इनकार

पशुपतिनाथ विहार में बसपा नेता तौफीक प्रधान बसपा के टिकट पर बिथरी चैनपुर क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। करीब साल भर पहले उनके आवास पर पावर कॉरपोरेशन की विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर शुजात हुसैन ने टीम के साथ चेकिंग की थी। घर में चोरी पकड़ने के बाद विजिलेंस ने बसपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि बसपा नेता ने घर में बिजली चोरी होने से इन्कार किया था। अब बिजली चोरी के इस केस की विजिलेंस के विवेचक सत्येंद्र कुमार विवेचना कर रहे हैं। हाल ही में सत्येद्र कुमार विवेचना के लिए तौफीक प्रधान के घर पहुंचे थे। अब विवेचक सत्येन्द्र कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
आश्वासन दिया जांच उनके हाथ में है, खत्म करा देंगे

इसमें वह तौफीक प्रधान से कह रहे है कि उनके मकान पर बसपा का झंडा लगा होने की वजह से उनके खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। अगर बसपा की जगह भाजपा का झंडा लगा होता तो चोरी होने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती। विवेचक ने कहा कि इंस्पेक्टर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदमी है। उनका कहना है कि उनके खिलाफ जो शिकायत दो गई है, उसे वापस लेने पर मुकदमे में समझौता किया जा सकता है। विवेचक वीडियो में यह आश्वासन दे रहे हैं कि जांच उनके हाथ में है, वह इस केस को खत्म करा देंगे। यह वीडियो कब का है, यह तो पता नहीं लग पाया लेकिन बुधवार को वायरल हुआ तो विभाग में भी इसको चर्चा शुरू हो गई।

Hindi News / Bareilly / बसपा नेता के आवास पर पहुंचे विवेचक, कहा- भाजपा नेता होते तो दर्ज नहीं होता केस, इंस्पेक्टर को बताया अखिलेश यादव का आदमी

ट्रेंडिंग वीडियो