एसपी क्राइम मुकेश प्रताप ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र में किसी व्यक्ति का नाम नहीं है। एक थाने के इंस्पेक्टर के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए है। इस संबंध में चार दिन पहले एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। जिसे अनूप सिंह के नाम से दिया गया था। उसका पता नहीं चल सका है कि वह कहां रहता है। पत्र के माध्यम से इंस्पेक्टर की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसने पत्र वायरल किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने किया खंडन इसी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम ने खंडन करते हुए बताया कि थाना प्रभारी नियमित विभाग और जनता की समस्याओं को सुनते है। उनका आवास थाना परिसर में है, लेकिन कोई भी अधिकारी, कर्मचारी व जनता का कोई आदमी उनके आवास पर नहीं जाता है। उनकी छवि खराब करने के लिए किसी ने झूठा प्रार्थना पत्र दिया है। इस बात का थाने के सभी पुलिसकर्मी खंडन करते है।