बरेली

जिला जेल में कैदी ने नाड़े को कील में फंसाकर की आत्महत्या, पत्नी बोली पिटाई कर रहा था जेल प्रबंधन

जेल में बंद कैदी श्यामवीर ने शनिवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल में उसका शव लोअर के नाड़े से शौचालय की दीवार में लगी कील से लटका मिला। श्यामवीर के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में उनसे पैसों की मांग की जाती थी, और रुपये नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की गई

बरेलीOct 26, 2024 / 09:02 pm

Avanish Pandey

बरेली। जेल में बंद कैदी श्यामवीर ने शनिवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल में उसका शव लोअर के नाड़े से शौचालय की दीवार में लगी कील से लटका मिला। श्यामवीर के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में उनसे पैसों की मांग की जाती थी, और रुपये नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की गई, जिससे उनकी मौत हुई। बाद में इसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया। परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है, जबकि जेल प्रबंधन ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

सिरौली का रहने वाला था श्यामवीर

श्यामवीर मूल रूप से सिरौली के गुरगांव का निवासी था। जून में गांव के प्रशांत से लड़ाई हुई थी। प्रशांत के परिवार ने श्यामवीर पर अंगभंग और मारपीट का आरोप लगाकर सिरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एक जुलाई को जेल भेज दिया। मामला अदालत में विचाराधीन था। इसी बीच, शनिवार दोपहर तीन बजे श्यामवीर की पत्नी पुष्पा को फोन पर सूचना दी गई कि उनके पति ने आत्महत्या कर ली है। परिवार के लोग तुरंत जेल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पत्नी ने लगाया आरोप, जेल वाले रुपये मांगते हैं

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर श्यामवीर की पत्नी ने आरोप लगाया कि जेल में उनसे नियमित रूप से पैसे मांगे जाते थे। उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर को जब वह श्यामवीर से मिलने गईं, तो उन्होंने 2,000 रुपये मांगे, यह कहते हुए कि यहां जेल में सभी को पैसे देने होते हैं। रुपये नहीं देने पर उनके पति ने बताया था कि उन पर मारपीट की जाएगी। पुष्पा ने कहा कि उस समय उनके पास सिर्फ 600 रुपये थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी पैसों की वजह से श्यामवीर के साथ जेल में मारपीट की गई, बाद में उसकी मौत को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया गया। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा। जिला जेल के जेलर रतन कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर को श्यामवीर की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज हो गई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी उससे मिलने आई थी। जमानत न मिलने की जानकारी मिलने पर श्यामवीर तनाव में था और तब से उसे मानसिक दबाव महसूस हो रहा था। जेलर ने बताया कि शनिवार को श्यामवीर ने अपने लोअर के नाड़े से शौचालय में लगी कील पर फांसी लगाकर जान दे दी।

Hindi News / Bareilly / जिला जेल में कैदी ने नाड़े को कील में फंसाकर की आत्महत्या, पत्नी बोली पिटाई कर रहा था जेल प्रबंधन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.