बरेली

यूपी में वसूली के लिए नेशनल हाईवे पर पास पास बना दिए दो टोल प्लाजा, नितिन गडकरी से शिकायत करेंगे ये सांसद

बरेली में एनएचएआइ ने नियमों की अनदेखी करते हुए 45 किलोमीटर के दायरे में दो टोल प्लाजा बना दिए हैं। इससे वाहन चालकों को अधिक धनराशि वहन करनी पड़ रही है।

बरेलीSep 10, 2024 / 10:07 am

Avanish Pandey

बरेली।बरेली में एनएचएआइ ने नियमों की अनदेखी करते हुए 45 किलोमीटर के दायरे में दो टोल प्लाजा बना दिए हैं। इससे वाहन चालकों को अधिक धनराशि वहन करनी पड़ रही है। समाजवादी पार्टी से आंवला लोकसभा सीट के सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि वह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर शिकायत करेंगे।
एक टोल से दूसरा टोल होना चाहिए 60 किमी

नियमों के अनुसार हाईवे पर एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए, लेकिन बरेली में फरीदपुर से पहले एक टोल प्लाजा बना है, जबकि दूसरा टोल प्लाजा फतेहगंज पश्चिमी में बनाया गया, जिसकी दूरी 45 किलोमीटर से कम है। इससे वाहन चालकों को 15 किलोमीटर पहले ही टोल का शुल्क अदा करना होता है।
जिला विकास समन्वय समिति के सामने भी मुद्दा उठा चुके हैं सांसद

आंवला सांसद नीरज मौर्य ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में इसको प्रमुखता से उठाया और कहा कि एनएचएआइ के अधिकारी मनमानी करते हुए वाहन चालकों से शुल्क वसूल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नितिन गडकरी को इससे संबंधित पत्र सौंपा जाएगा, जिससे कि इसमें सुधार किया जा सके।

Hindi News / Bareilly / यूपी में वसूली के लिए नेशनल हाईवे पर पास पास बना दिए दो टोल प्लाजा, नितिन गडकरी से शिकायत करेंगे ये सांसद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.