मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
वाल्मीकि समाज के लोगों ने इस मामले को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें जातिगत भेदभाव की शिकायत की गई है और उचित जांच व कार्रवाई की मांग की गई है। समाज के लोगों ने मांग की है कि दिए गए मैरिज हॉलों के बुकिंग रिकॉर्ड की जांच हो और उन्हें शादी के लिए अन्य मैरिज हॉल दिलाया जाए।एसडीएम बोले मैरिज हाल संचालकों से की जाएगी वार्ता
इस मामले में सहसवान के एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने कहा कि वाल्मीकि समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है, और मामले में संलिप्त मैरिज हॉल संचालकों को बुलाकर बातचीत के माध्यम से समाधान की कोशिश की जाएगी। जातिगत भेदभाव फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।ज्ञापन सौंपने वालों में मिथुन, राहुल, सोनपाल, संतोष, अर्जुन, सिकंदर, अजय कुमार, अमित, महेश कुमार, सुनील, और साहिल सहित अन्य लोग शामिल हैं।