scriptयूपी में दस हजार के लिए बिजली की टीम को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
बरेली

यूपी में दस हजार के लिए बिजली की टीम को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सीबीगंज में बिजली बिल की बकाया वसूली करने गई टीम पर हमला करने वाले आरोपी खलीक मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना गुरुवार की है

बरेलीSep 28, 2024 / 07:23 pm

Avanish Pandey

बरेली। सीबीगंज में बिजली बिल की बकाया वसूली करने गई टीम पर हमला करने वाले आरोपी खलीक मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना गुरुवार की है, जब परसाखेड़ा विद्युत सब-स्टेशन से तैनात टीम बिजली कनेक्शन चेक करने और बकाया बिल की वसूली के लिए सीबीगंज के मथुरापुर गांव पहुंची थी।
10757 रुपये था बिजली का बिल

टीम में अकील, लक्ष्मण प्रसाद, राजेश कुमार, शिवम, मोरपाल और कमल शामिल थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे, वे खलीक मोहम्मद के घर पहुंचे, जिन पर 10,757 रुपये का बिजली बिल बकाया था। जब टीम ने उनसे बकाया बिल जमा करने को कहा और उन्होंने मना कर दिया, तो टीम ने उनका बिजली कनेक्शन काट दिया। इस पर खलीक मोहम्मद गुस्से में आ गए और अपने साथियों के साथ मिलकर टीम पर हमला कर दिया।
सीबीगंज थाने में दर्ज कराया गया था मुकदमा

लक्ष्मण प्रसाद को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया और उसकी जमकर पिटाई की गई, जिससे वह घायल हो गया। इस घटना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश फैल गया। लक्ष्मण की शिकायत पर पुलिस ने खलीक मोहम्मद और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने खलीक मोहम्मद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Hindi News / Bareilly / यूपी में दस हजार के लिए बिजली की टीम को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो