बरेली

ऑनलाइन लोन लेने के चक्कर में ठगों ने खाते से उड़ाए 1.40 लाख रुपये, जाने कैसे

मोबाइल एप से ऑनलाइन लोन लेने के चक्कर में साइबर अपराधियों ने एक युवक को अपना शिकार बना लिया। एक मिनट में लोन देने का वादा करके उसके खाते से एक लाख 40 हजार रुपये उड़ा लिए।

बरेलीDec 07, 2024 / 06:02 pm

Avanish Pandey

बरेली। मोबाइल एप से ऑनलाइन लोन लेने के चक्कर में साइबर अपराधियों ने एक युवक को अपना शिकार बना लिया। एक मिनट में लोन देने का वादा करके उसके खाते से एक लाख 40 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने बारादरी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित सचिन ने बताया कि उसने सोचा कि वह ऑनलाइन काम करके कुछ अतिरिक्त पैसे कमा लेंगे, लेकिन उसे नहीं पता था कि यह एक जाल है। मैंने अपनी सारी जानकारी दे दी और ठगों ने मेरे मेहनत के पैसे ठग लिए।

एक मिनट में लोन देने का किया वादा, निकाल लिए रुपये

थाना बारादरी के धौरेरा माफी इलाके में रहने वाले सचिन सिंह पुत्र श्री नरेश सिंह ठगी का शिकार हो गए। अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से करीब 1.40 लाख रुपये धोखाधड़ी से उड़ा लिए। घटना 30 मार्च 2023 की है। सचिन के व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर (8801757271573) से संदेश आया। संदेश में टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा कर पैसे कमाने का लालच दिया गया था। लालच में आकर सचिन ने दिए गए लिंक पर क्लिक किया और अपनी संपूर्ण जानकारी, जिसमें बैंक खाता विवरण भी शामिल था, दर्ज कर दी।

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बारादरी में एफआईआर दर्ज

कुछ समय बाद ही, सचिन के एसबीआई खाते से अलग अलग खातों में कुल 1,40,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। घटना के बाद, जब सचिन को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए, अधिकारियों ने करीब 88,000 रुपये फौज कर दिए। इसके बावजूद, शेष धनराशि रिकवर नहीं हो पाई है। सचिन ने इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए थाना बारादरी में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने जल्द एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सचिन ने कार्रवाई करने और शेष धनराशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / ऑनलाइन लोन लेने के चक्कर में ठगों ने खाते से उड़ाए 1.40 लाख रुपये, जाने कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.