बरेली

जोगी नवादा में वहीं से निकले कांवडि़ये, जहां पिछली बार हुआ था बवाल, शाहनूरी मस्जिद के सामने हुआ ये…

जोगी नवादा में शाहनूरी मस्जिद के सामने कांवड़ निकालने को लेकर जहां पिछले दिनों बवाल हुआ था। पुलिस प्रशासन की सूझबूझ और आपसी सौहार्द कायम रखते विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा वहीं से निकाली गई। रविवार को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में 11 कांवड़िये भोले के भजनों पर झूमते हुये मस्जिद के सामने से निकल कर वनखंडी नाथ मंदिर पहुंचे।

बरेलीAug 11, 2024 / 08:06 pm

Avanish Pandey

बरेली। जोगी नवादा में शाहनूरी मस्जिद के सामने कांवड़ निकालने को लेकर जहां पिछले दिनों बवाल हुआ था। पुलिस प्रशासन की सूझबूझ और आपसी सौहार्द कायम रखते विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा वहीं से निकाली गई। रविवार को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में 11 कांवड़िये भोले के भजनों पर झूमते हुये मस्जिद के सामने से निकल कर वनखंडी नाथ मंदिर पहुंचे। इसके बाद टोली नायक डॉ. राकेश कश्यप डीजे के साथ 100 कांवड़ियों को लेकर गंगा जल लेने कछला घाट रवाना हो गये।
वीएचपी ने किया था ऐलान, बगैर अनुमति जोगी नवादा से निकालेंगे कांवड़

विश्व हिंदू परिषद के नगर सह मंत्री संजय शुक्ला के नेतृत्व में जोगी नवादा के लोगों ने गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया था। चेतावनी दी थी कि बगैर प्रशासन की अनुमति के विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में डॉ. राकेश कश्यप का जत्था रविवार को 11 बजे जोगीनवादा के शाहनूरी मस्जिद के सामने से निकलेगा। इसके बाद वह वनखंडीनाथ मंदिर जाकर कांवड़ लेकर कछला घाट के लिए जायेंगे। वापस वनखंडीनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। जोगी नवादा में पुराने रूट से कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने काफी मंथन किया। इसके बाद वहां के कुछ लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि कांवड़ लेने जाने वाले कांवड़िये वहां से निकलेंगे, लेकिन डीजे नहीं बजायेंगे, ज्यादा भीड़ नहीं होगी। रात में सारी शर्तें फाइनल होने के बाद सुबह को भारी फोर्स की मौजूदगी में यात्रा निकाली गई।
चक महमूद से भजनों पर झूमते हुये निकली टोली
रविवार सुबह 7 बजे विश्व हिंदू परिषद नेताओं के नेतृत्व में चक महमूद से 11 कांवड़ियों की टोली गाते झूमते हुये वहां से निकली। रविवार को वहां काफी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। कांवड़ियों का जत्था बनखंडी नाथ मंदिर पहुंचा। 12 बजे तक करीब 100 कांवड़िये इकठ्ठा हुए। उसके बाद डीजे के साथ कछला घाट के लिए रवाना हो गए। कांवड़ियों का जत्था जब-तक नहीं निकल गया तब तक सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव, सीओ तृतीय अनीता चौहान समेत भारी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। जोगी नवादा में सुरक्षा के मद्देनजर शाहनूरी मस्जिद से लेकर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। ड्रोन से छतों की निगरानी की गई।
गैर परंपरागत रूट बताकर डीएम से शिकायत

वार्ड नंबर 62 चक महमूद के पार्षद अनीस सकलैनी ने शाहनूरी मस्जिद के सामने से कांवड़ियों के जाने के रास्ते को गैर परंपरागत बताया। कहा कि यहां से कांवड़िये कभी नहीं गये। पिछली बार जबरदस्ती निकालने की कोशिश हुई थी। इसी वजह से बवाल हुआ था। इस रुट से कभी भी सावन माह में कांवड यात्रा नहीं निकाली गई। जिला प्रशासन ने कोई अनुमति नहीं दी। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि बगैर अनुमति के 10 से 15 कावडियों का जत्था कांकर टोला चौकी इंचार्ज ने निकलवा दिया

Hindi News / Bareilly / जोगी नवादा में वहीं से निकले कांवडि़ये, जहां पिछली बार हुआ था बवाल, शाहनूरी मस्जिद के सामने हुआ ये…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.