बरेली

बरेली में हवा में उड़ाया आदेश तो एसएसपी ने उड़ाया एसओ, सस्पेंड कर दिये जांच के आदेश

बरेली के तेजतर्रार एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश को हवा में उड़ाकर अनदेखी करना एक एसओ को महंगा पड़ गया।

बरेलीDec 04, 2024 / 08:09 pm

Avanish Pandey

बरेली। बरेली के तेजतर्रार एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश को हवा में उड़ाकर अनदेखी करना एक एसओ को महंगा पड़ गया। बुधवार को थाने के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजू बाबू मिश्रा को थाने की व्यवस्थाओं में गंभीर लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को फतेहगंज पश्चिमी थाने का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है।

एसओ की कार्यशैली और व्यवस्थाओं में छेद ही छेद

जनसुनवाई में रुचि की कमी: थाना प्रभारी जनसुनवाई के प्रकरणों में पूरी तरह उदासीन पाए गए।
आदेशों की अनदेखी: एसएसपी के निर्देशों का पालन शून्य था।
बीट सिस्टम की लापरवाही: थाने में बीट सिस्टम का कोई प्रभावी संचालन नहीं था।
शस्त्र ज्ञान की कमी: थाना प्रभारी को अपने स्वयं के शस्त्रों की जानकारी नहीं थी।
रकारी शस्त्रों का अभाव: किसी भी उपनिरीक्षक के पास सरकारी शस्त्र नहीं थे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस : प्रकरणों में लापरवाही और जानकारी का अभाव पाया गया।
विवेचनाओं का पर्यवेक्षण नहीं: किसी भी विवेचना का उचित पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा था।

एसएसपी की कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप, थानेदार पढ़ने लगे फाइलें

एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया है कि थाने की व्यवस्थाओं में लापरवाही और जनसुनवाई को नजरअंदाज करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार होना चाहिए। एसएसपी की कार्रवाई के बाद जिले भर के थानेदारों ने अपनी फाइलों को पढ़ना शुरू कर दिया है। उनके यहां गुणवत्तापूर्ण विवेचनाओं का जनसुनवाई के प्रार्थना पत्रों का कितना निस्तारण हुआ।

Hindi News / Bareilly / बरेली में हवा में उड़ाया आदेश तो एसएसपी ने उड़ाया एसओ, सस्पेंड कर दिये जांच के आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.