दोनों दबंग और पीड़ित ऑटो चलाते हैं। ऑटो में सवारियों को बैठाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों दबंग नदीम और फहीम सगे भाई हैं। सवारियों को भरने को लेकर तिलियापुर निवासी अफसर और नदीम के बीच झगड़ा हो गया। इतने में फहीम वहां आ गया अफसर को गालियां देने लगा। विरोध करने पर दोनों भाइयों ने मारपीट करना शुरू कर दी।
दबंगों ने 35 सेकेंड में नॉन स्टॉप पीटा
पूरे 35 सेकेंड में दबंगों को थप्पड़, लाट, घूंसे और डंडे से मारते हुआ देखा है, लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने बचाने की कोशिश नहीं की। अफसर दर्द से कराह रहा था और बचाने की गुहार भी लगाई, लेकिन कोई भी शख्स बचाने नहीं आया।
पूरे 35 सेकेंड में दबंगों को थप्पड़, लाट, घूंसे और डंडे से मारते हुआ देखा है, लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने बचाने की कोशिश नहीं की। अफसर दर्द से कराह रहा था और बचाने की गुहार भी लगाई, लेकिन कोई भी शख्स बचाने नहीं आया।
पीड़ित ने थाना सीबीगंज में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में इंस्पेक्टर राजबली सिंह ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है। सीओ द्वितीय संदीप सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए हैं।