बरेली

बड़ा बाजार के इस कॉम्प्लेक्स में प्राधिकरण की सील तोड़कर हो रहा था अवैध निर्माण, एफआईआर दर्ज

बड़ा बाजार में बीडीए की ओर से सील की गई दुकानों को तोड़कर नई दुकानों को निर्माण कराया जा रहा है। जब मामला बीडीए के अफसरों के संज्ञान में आया तो यहां का निरीक्षण किया गया।

बरेलीNov 29, 2024 / 01:14 pm

Avanish Pandey

बरेली। बड़ा बाजार में बीडीए की ओर से सील की गई दुकानों को तोड़कर नई दुकानों को निर्माण कराया जा रहा है। जब मामला बीडीए के अफसरों के संज्ञान में आया तो यहां का निरीक्षण किया गया। जिसमें देखा गया कि दुकान मालिक सीलिंग दुकानों को तोड़ नई दुकान बना रहा है। इसको लेकर बीडीए के प्रवर्तन अवर अभियंता ने दुकान मालिक के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

24 दिन पहले की गई सिलिंग की कार्रवाई

कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार के कुंवर कृपा शंकर मार्केट दर्जी चौक में राजेश की अवैध रुप से बनी दुकानों पर बीडीए की ओर से सिलिंग की कार्रवाई की गई थी। 24 दिन के बाद दुकान मालिक ने बिना बीडीए से अनुमति लिए दुकानों को तोड़ दिया, और नई बिल्डिंग का निर्माण कराने लगा। बीडीए के अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद दुकान मालिक के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

चोरी-छिपे कराया जा रहा निर्माण

बीडीए की टीम को लोगों ने बताया कि इन दुकानों को निर्माण चोरी-छिपे कराया जा रहा है। गली में होने के कारण इन लोगों को टीम आने का पहले ही पता चल जाता है, और यह काम बंद कर देते हैं। बीडीए के अवर अभियंता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के साथ दुकान मालिक पर सख्त कार्रवाई की बात कही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / बड़ा बाजार के इस कॉम्प्लेक्स में प्राधिकरण की सील तोड़कर हो रहा था अवैध निर्माण, एफआईआर दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.