60 रुपये की जगह पार्किंग के मांगे 240 रुपये
कैंट निवासी अंतिश अग्रवाल का कहना है कि सोमवार को उनके पापा मुंबई से बरेली आये थे। वह उन्हें लेने कार से बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां पार्किंग में कार लगाई। कार को 12:40 बजे पार्क किया। वहां से 1:29 बजे कार आउट की। पार्किंग पर मौजूद युवक ने 240 रुपये किराया मांगा। जब उन्होंने विरोध किया कि अभी तक एक घंटा होने में भी कई मिनट शेष हैं। पार्किंग संचालक युवक झगड़ा करने लगा।
कैंट निवासी अंतिश अग्रवाल का कहना है कि सोमवार को उनके पापा मुंबई से बरेली आये थे। वह उन्हें लेने कार से बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां पार्किंग में कार लगाई। कार को 12:40 बजे पार्क किया। वहां से 1:29 बजे कार आउट की। पार्किंग पर मौजूद युवक ने 240 रुपये किराया मांगा। जब उन्होंने विरोध किया कि अभी तक एक घंटा होने में भी कई मिनट शेष हैं। पार्किंग संचालक युवक झगड़ा करने लगा।
लंबे समय से अवैध वसूली का चल रहा है खेल
बोर्ड पर भी देखा तो पुराना पार्किंग रेट लिखा था। जब विरोध हुआ तो युवक ने नियमानुसार ही पार्किंग का चार्ज लिया। कॉमर्शियल और नॉन कॉमर्शियल वाहन का हवाला देने लगा। अंतिश अग्रवाल का कहना है कि लंबे समय से अवैध वसूली का खेल चल रहा है। तो एयरपोर्ट प्रबंधन ने गंभीरता से लिया। संबंधित एजेंसी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
बोर्ड पर भी देखा तो पुराना पार्किंग रेट लिखा था। जब विरोध हुआ तो युवक ने नियमानुसार ही पार्किंग का चार्ज लिया। कॉमर्शियल और नॉन कॉमर्शियल वाहन का हवाला देने लगा। अंतिश अग्रवाल का कहना है कि लंबे समय से अवैध वसूली का खेल चल रहा है। तो एयरपोर्ट प्रबंधन ने गंभीरता से लिया। संबंधित एजेंसी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।