मुस्लिम संगठन करेंगे विरोध पत्रकारों से बात करते हुए मौलाना ने कहा कि पापुलेशन कंट्रोल के सिलसिले में शरियत इस्लामिया ने कोई पाबन्दी नही रखी है ,इस्लाम पाबन्दी की इज्जत नही देता है उन्होंने कहा अगर लोग अपने तौर पर खुद ऐहतियात बरते है तो इसमे भी कोई हर्ज नही है ,और ये नाजायज भी नही होगा । मगर हुकूमत किसी जोर जबरदस्ती के ज़रिए पापुलेशन कम population control करने की बात करती है तो ये नाजायज होगा। अगर इसकी कोशिश की गई तो एक बहुत बड़ा तबका विरोध करने पर भी उतर आएगा। अगर इस तरह की कोई पॉलिसी आते है तो हम लोग विरोध करेंगे और मुस्लिम संगठन भी विरोध करेंगे।