सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है युवती
ठिरिया निजावत खां निवासी मुशाहिदा, जो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं, ने बताया कि 20 नवंबर की सुबह करीब 9:15 बजे उन्हें एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को लखनऊ का एसपी साइबर क्राइम विजय राठौर बताते हुए कहा कि उनके फोन में एक एप डाउनलोड किया गया है, जिसके माध्यम से उनका मोबाइल हैक कर लिया गया है और पोर्नोग्राफी के विज्ञापन चलाए जा रहे हैं।
कॉलर ने मुशाहिदा को दी धमकी
कॉलर ने मुशाहिदा को धमकाते हुए कहा कि पुलिस टीम जल्द ही उनके घर पहुंचेगी। लेकिन मुशाहिदा ने बिना घबराए जवाब दिया कि उनका फोन कोई अन्य व्यक्ति उपयोग नहीं करता और वह खुद डीएम और एसएसपी के सामने पेश होने को तैयार हैं। इस पर ठग ने फिर धमकी दी कि 15 मिनट में पुलिस उनके घर पहुंचेगी। काफी देर तक जब कोई नहीं आया, तो मुशाहिदा ने स्थिति समझते हुए थाना कैंट में शिकायत दर्ज कराई। थाना कैंट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।