बरेली

रजिस्ट्री ऑफिस से कारोबारी की कार से 25 लाख उड़ाने वाले पति, पत्नी और दामाद गिरफ्तार

रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर खड़ी व्यापारी की कार से 25 लाख 81 हजार रुपये उड़ाने की घटना का एसपी सिटी मानुष पारीक ने खुलासा कर दिया।

बरेलीDec 03, 2024 / 05:51 pm

Avanish Pandey

बरेली। रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर खड़ी व्यापारी की कार से 25 लाख 81 हजार रुपये उड़ाने की घटना का एसपी सिटी मानुष पारीक ने खुलासा कर दिया। इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपी पति, पत्नी और इनका दामाद है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपियों से बरामद हुए 20 लाख, एक तमंचा और स्कूटी

थाना बारादरी के हजियापुर निवासी फईम खा पुत्र रफीक, फईम की पत्नी नसीम फातिमा और लोधी टोला, बारादरी रहने वाले इनके दामाद शाह नूर को माल गोदाम जेल के पीछे से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 19 लाख 82 हजार रुपए, एक 315 का तमंचा और स्कूटी बरामद की गई है। आरोपियों ने बताया कि वह शहर में घूमकर रेकी करते हैं, और उसके बाद घटना को अंजाम देते थे।

आरोपी फईम पहले से चल रहे कई मुकदमे

पूछताछ में बताया गया कि तीनों आरोपी पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। फहीम खान पर दो मुकदमे पहले से ही चल रहे हैं। आरोपियों ने बताया कि यह तीनों लोग स्कूटी से रिकी करते थे। उसके बाद घटना को अंजाम देते थे। आरोपी फईम पर इज्जतनगर में कार से पिस्टल चोरी करने का मुकदमा चल रहा है। वहीं कोतवाली में भी एक मुकदमा दर्ज है। अब 25 लाख चोरी का मुकदमा भी कोतवाली में दर्ज किया गया है।

कोतवाली में दर्ज कराया गया था मुकदमा

कारोबारी राहुल भटनागर की कार से 27 नंबवर को रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर खड़ी कार से 25 लाख 81 हजार रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया था। इसके बाद पीड़ित कारोबारी राहुल भटनागर ने कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के आधार पर पुलिस ने टीम को लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना का खुलासा करने वाली टीम में यह लोग शामिल

चोरी की घटना का खुलासा करने वाली टीम में एसओजी इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा, उप निरीक्षक नवीन कुमार, बिहारीपुर चौकी इंचार्ज नैपाल सिंह, जंक्शन चौकी प्रभारी विक्रांत आर्या, एसआई यूटी जागृती गौतम, एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल संजय सिंह, नवीन कुमार, राहुल चौधरी वहीं कांस्टेबल प्रशांत कुमार, ऋषभ चौधरी, सुनील कुमार, संदीप चाहर समेत कोतवाली थाने के कांस्टेबल ऊधम पवांर और नवीन मलिक शामिल रहे।

Hindi News / Bareilly / रजिस्ट्री ऑफिस से कारोबारी की कार से 25 लाख उड़ाने वाले पति, पत्नी और दामाद गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.