ये भी पढ़ें उर्स-ए-ताजुशरिया का आगाज़ 9 जुलाई से, पोस्टर हुआ जारी लाखों लोग होंगे शामिल अजहरी मियां के पहले उर्स में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी जायरीन की आमद बरेली में होगी। उर्स की तैयारियों में इंतजामिया कमेटी जुटी हुई है। सात जुलाई से जायरीन की आमद होना शुरु हो जायेगी। आठ से 10 जुलाई तक शहर भर से चादरों के जुलूस दरगाह पर हाजरी देंगे। सभी कार्यक्रम दरगाह ताजुशरिया के सज्जादानशीन व मुफ्ती असजद रजा खां की सदारत में होंगे।