scriptरमजान के चाँद की शहादत के लिए दारुल इफ्ता ने की व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर जारी | helpline number issued from darul ifta for moon of Ramadan | Patrika News
बरेली

रमजान के चाँद की शहादत के लिए दारुल इफ्ता ने की व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर जारी

रुयते हिलाल कमेटी ने महा-ए-रमज़ान के चाँद की शहादत को लेकर हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।

बरेलीMay 05, 2019 / 04:10 pm

jitendra verma

ramjan

रमजान के चाँद की शहादत के लिए दारुल इफ्ता ने की व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर जारी

बरेली।माहे रमजान का चाँद रविवार को होने की उम्मीद है। दरगाह आला हजरत स्थित मरकजी दारुल इफ्ता ने चाँद की शहादत के लिए व्यापक व्यवस्था की है। इसके लिए आस पास के जिलों से भी सम्पर्क किया गया है। जमात रज़ा मुस्तफा के वरिष्ठ सदस्य समरान खान ने बताया कि मरकज़ी दारूल इफ्ता रुयते हिलाल कमेटी ने महा-ए-रमज़ान के चाँद की शहादत को लेकर हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। मरकजी दारुल इफ्ता से अपील जारी की गई है कि जैसे ही माह-ए-रमज़ान का चाँद नज़र आए तो रुयते हिलाल कमेटी के मुफ्तियाने इकराम को जानकारी दें साथ ही मरकज़ी दारुल इफ्ता मे आकर क़ाज़ी-उल-क़ुज़्ज़ात शहजादे ताजुशरिया मुफ्ती असजद रज़ा खाँ के सामने शहादत दें।
जमात-रज़ा-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खाँ (सलमान मियाँ ) ने तमाम जिलो के शहर काज़ी से अपील की है कि महा-ए-रमज़ान का चाँद नज़र आते ही मरकज़ी दारुल इफ्ता में राब्ता करें।

यहाँ से है राब्ता
रामपुर,मुरादाबाद ,सम्भल,पीलीभीत, शाजहांपुर,पुरनपूर,लखीमपुर खीरी,बदायूं के शहर कज़ियो से राब्ता कायम किया है और कहा है जैसे ही चाँद नज़र आए रुयते हिलाल कमेटी के मुफ्तियना-ए-इकराम को जानकारी दें।

मुफ्ती नश्तर फारुकी-9411090486

कारी कज़िम-9548291535
मुफ्ती अफ्ज़ाल-9412851540

मुफ्ती गुलाम मुस्ताफ़ा-9411008681

सलमान मियां -8126500700

जमात-रज़ा-मुस्तफ़ा हैड ऑफ़िस-9897382059

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Bareilly / रमजान के चाँद की शहादत के लिए दारुल इफ्ता ने की व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर जारी

ट्रेंडिंग वीडियो