थोड़ी देर बाद आरोपी हेड कांस्टेबल तौफीक छात्रा के पास आकर बैठ गया। वह अश्लील कमेंट्स करने लगा। छात्रा ने कोई जवाब नहीं दिया। कांस्टेबल छात्रा को गलत तरीके से टच करने लगा।
छात्रा के विरोध करने पर कांस्टेबल ने कहा इतना तो चलता है। इससे छात्रा घबरा गई और तौफीक को धक्का देकर शोर मचाते हुए दूसरे कोच में चली गई। वहां कुछ और यात्री बैठे हुए थे, जिसमें कुछ महिलाएं भी थीं। छात्रा ने महिलाओं से मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
कांस्टेबल छात्रा का ट्रॉली बैग और सामान ट्रेन से नीचे फेंकने लगा। सामान फेंकने के बाद खुद भी बरेली जंक्शन पर उतरकर भाग गया। छात्रा भी ट्रेन से उतर गई है। छात्रा ने बरेली सिटी स्टेशन पर बने जीआरपी थाने में शिकायत की।
गोस्वामी समाज ने कहा- बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बना तो हिन्दू धर्म छोड़ देंगे
CCTV से पकड़ा गया कांस्टेबलपुलिस ने बताया, “ CCTV फुटेज की मदद ले आरोपी सिपाही तौफीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी सिपाही पुलिस लाइन बरेली में तैनात है। कार्रवाई के बाद छात्रा को उसके घर भेज दिया गया है।